Salasar Techno Engineering: सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों धमाल तेजी, 4 बोनस शेयर दे रही कंपनी

Salasar Techno Engineering: सालासर टेक्नो ने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर मिलेंगे। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में 5 दिन में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।

Salasar Techno Engineering: सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ( Salasar Techno Engineering Share Price) के शेयर धमाल मचा रहे हैं। कंपनी के शेयर में पिछले कारोबारी सत्र यानी शनिवार को 35.01 फीसदी की बढ़त के साथ 95.15 रुपये पर बंद हुआ। यह बढ़त बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद आई है। सालासर टेक्नो ने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर मिलेंगे। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में 5 दिन में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।

Salasar Techno Engineering Share Record Date: कब है बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 तय की है। इससे पहले जुलाई 2021 में कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया था। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। सालासर टेक्नो ने जून 2022 में शेयरों को दुकड़ो में (स्टॉक स्प्लिट) बांटा भी था। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा गया।

Salasar Techno Engineering : कंपनी का क्या है बिजनेस

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग का बिजनेस टेलीकम्युनिकेशन, पावर, रिन्यूएबल, स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस, पोल्स और हेवी स्टील स्ट्रक्चर्स सेगमेंट में है।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें

Follow Us:
End Of Feed