Ice Cream Sales Rise in Summer: रिकॉर्ड गर्मी के मौसम में आइसक्रीम और पेय उत्पादों की सेल्स बढ़ी, पेप्सिको-कोका कोला-डाबर को फायदा

Ice Cream & Beverage Products Sales in Summer: पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि देश भर में तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से राहत देने वाले पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। कोका-कोला इंडिया ने कहा कि गर्मी के मौसम के चरम पर पहुंचने के साथ ही भारतीय पेय बाजार में मांग में उल्लेखनीय तेजी आई है।

आइसक्रीम और पेय उत्पादों की बिक्री

मुख्य बातें
  • गर्मी में बढ़ी आइसक्रीम की डिमांड
  • बेवरेजेज प्रोडक्ट्स की सेल्स भी बढ़ी
  • फायदे में पेप्सिको-कोका कोला-डाबर
Ice Cream & Beverage Products Sales in Summer: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच कोला, पेय पदार्थ (Beverage Products), आइसक्रीम सहित गर्मी से राहत देने वाले अन्य प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है। पेप्सिको इंडिया और कोका कोला जैसी पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनियों ने कहा कि पूर्वी, उत्तर और मध्य भारत में मांग में भारी उछाल आया है। कंपनियों ने मांग में भारी बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए अपना भंडार (इन्वेंट्री) बढ़ा लिया है। इनके प्रोडक्ट ई-कॉमर्स सहित रिटेल प्लेटफॉर्म पर कंज्यूमर्स के लिए उपलब्ध हों यह सुनिश्चित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -

लगातार बढ़ रही कोका-कोला की सेल्स

पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि देश भर में तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से राहत देने वाले पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। कोका-कोला इंडिया ने कहा कि गर्मी के मौसम के चरम पर पहुंचने के साथ ही भारतीय पेय बाजार में मांग में उल्लेखनीय तेजी आई है। कोक, थम्सअप, माज़ा, स्प्राइट और मिनट मेड बनाने वाली इस कंपनी की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
End Of Feed