Sandur Manganese share: ये कंपनी दे रही शेयर बोनस, एक शेयर पर मिलेंगे 5 एक्स्ट्रा शेयर

Sandur Manganese bonus share: कोल और माइनिंग सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने यह एलान सोमवार को किया जिसके बाद शेयर की कीमत में 10% की तेजी आई और भाव 2545.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड।

Sandur Manganese bonus share: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड के बोर्ड ने 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। कोल और माइनिंग सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने यह एलान सोमवार को किया जिसके बाद शेयर की कीमत में 10% की तेजी आई और भाव 2545.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। आज यानी मंगलवार को इसके शेयर में 3.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली यह 2,626.40 रुपये पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 7.12 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

बोनस शेयर की रिकॉर्ड अभी तय होना बाकी

संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स ने 5:1 अनुपात के बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। यानी कंपनी शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि के अनुसार उनके प्रत्येक शेयर के लिए 5 बोनस शेयर जारी करेगी। शेयरों के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रिकॉर्ड तिथि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

End Of Feed