Sandur Manganese share price: 6 महीने में निवेशकों को दिया डबल रिटर्न, अब अर्जस स्टील में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी संदूर मैंगनीज
Sandur Manganese share price: संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इस सौदे के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी ने सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। हालांकि, अर्जस स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एएसपीएल) का उद्यम मूल्य 3,000 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एएसपीएल की 19.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएजी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड खरीदेगी। यह कंपनी संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लि. के एक प्रवर्तक बहिरजी ए घोरपड़े की है।
संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड
Sandur Manganese share price: संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड (एसएमआईओआरई) शेयर खरीद समझौते के माध्यम से अर्जस स्टील प्राइवेट लिमिटेड में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इस सौदे के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी ने सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। हालांकि, अर्जस स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एएसपीएल) का उद्यम मूल्य 3,000 करोड़ रुपये है।
मैनेजमेंट ने क्या कहा
इसके अलावा एएसपीएल की 19.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएजी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड खरीदेगी। यह कंपनी संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लि. के एक प्रवर्तक बहिरजी ए घोरपड़े की है। यह सौदा सात महीनों में होने की संभावना है। एसएमआईओआरई के प्रबंध निदेशक घोरपड़े ने कहा, “यह अधिग्रहण कंपनी के लिए मील का पत्थर है...यह अधिग्रहण हमें खनिज कारोबार से एक एकीकृत जिंस उत्पादक के रूप में हमारे रणनीतिक बदलाव के करीब ले जाएगा।”
बता दें कि संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स (SMIORE) कर्नाटक के होस्पेट-बल्लारी क्षेत्र में लो-फॉस्फोरस मैंगनीज और आयरन ओर के माइनिंग में शामिल है। कंपनी का मार्केट कैप 8,555.44 करोड़ रुपए है।
6 महीने में 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
NSE पर शेयर शुक्रवार को 4.25 फीसदी की गिरावट के साथ 521.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। मल्टीबैगर संदुर मैंगनीज (Sandur Manganese Share Price) के स्टॉक निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। सिर्फ 6 महीने में ही स्टॉक ने निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यानी 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा हो गया। स्टॉक 1 हफ्ते में 13 फीसदी और 1 महीने में 44 फीसदी उछला है। 1 साल में स्टॉक के रिटर्न की बात करें, तो इसने 141% का दमदार रिटर्न दिया। तीन साल में शेयर 677 फीसदी बढ़ा है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Sam Altman: सैम ऑल्टमैन पर उनकी बहन ने लगाया यौन शोषण का इल्जाम, OpenAI के सीईओ ने आरोपों को बताया झूठ
Gold-Silver Price Today 8 January 2025: सोना-चांदी की कीमत आज फिर हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
FD Interest Rates: इमरजेंसी फंड के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट क्यों जरुरी, यहां देखें लेटेस्ट ब्याज दरें
Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने विभिन्न पक्षों के साथ बजट पर की चर्चा, आप भी दे सकते हैं सुझाव
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान पर बंद, HMVP का खत्म हुआ डर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited