Sandur Manganese share price: 6 महीने में निवेशकों को दिया डबल रिटर्न, अब अर्जस स्टील में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी संदूर मैंगनीज

Sandur Manganese share price: संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इस सौदे के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी ने सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। हालांकि, अर्जस स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एएसपीएल) का उद्यम मूल्य 3,000 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एएसपीएल की 19.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएजी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड खरीदेगी। यह कंपनी संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लि. के एक प्रवर्तक बहिरजी ए घोरपड़े की है।

संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड

Sandur Manganese share price: संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड (एसएमआईओआरई) शेयर खरीद समझौते के माध्यम से अर्जस स्टील प्राइवेट लिमिटेड में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इस सौदे के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी ने सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। हालांकि, अर्जस स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एएसपीएल) का उद्यम मूल्य 3,000 करोड़ रुपये है।

मैनेजमेंट ने क्या कहा

इसके अलावा एएसपीएल की 19.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएजी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड खरीदेगी। यह कंपनी संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लि. के एक प्रवर्तक बहिरजी ए घोरपड़े की है। यह सौदा सात महीनों में होने की संभावना है। एसएमआईओआरई के प्रबंध निदेशक घोरपड़े ने कहा, “यह अधिग्रहण कंपनी के लिए मील का पत्थर है...यह अधिग्रहण हमें खनिज कारोबार से एक एकीकृत जिंस उत्पादक के रूप में हमारे रणनीतिक बदलाव के करीब ले जाएगा।”

बता दें कि संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स (SMIORE) कर्नाटक के होस्पेट-बल्लारी क्षेत्र में लो-फॉस्फोरस मैंगनीज और आयरन ओर के माइनिंग में शामिल है। कंपनी का मार्केट कैप 8,555.44 करोड़ रुपए है।

End Of Feed