Sandur Manganese: 14 रु का शेयर 3200 रु पर पहुंचा, निवेशक मालामाल, अब फ्री देगी 5-5 बोनस शेयर

Sandur Manganese Share Price: बीएसई के डेटा के अनुसार 9 मई 2005 को कंपनी का शेयर 14.09 रु पर था, जबकि गुरुवार को यह 3201.3 रु पर बंद हुआ। यानी निवेशकों को 22620.37 फीसदी रिटर्न मिला।

संदुर मैंगनीज देगी बोनस शेयर

मुख्य बातें
  • संदुर मैंगनीज ने दिया जोरदार रिटर्न
  • अब देगी बोनस शेयर
  • 2 फरवरी है रिकॉर्ड डेटा

Sandur Manganese Share Price: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में भारी भरकम रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक है संदुर मैंगनीज। संदुर मैंगनीज की मार्केट कैपिटल 8,645.37 करोड़ रु है। इसने करीब 19 सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है और अब कंपनी शेयरधारकों को फ्री में 5-5 बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों को बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के लिए उनकी एलिजिबिलिटी तय करने के उद्देश्य से शुक्रवार 2 फरवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है। कंपनी 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। यानी जिसके पास भी 1 शेयर होगा, उसे 5-5 बोनस शेयर मिलेंगे।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें

Financial Rules Changing From February: 1 फरवरी से बदलेंगे पैसों से जुड़े 6 नियम, जानें आप पर क्या पड़े असर

संबंधित खबरें
End Of Feed