बिकने वाला है सैंडविच का लोकप्रिय ब्रांड, इस 17 साल के लड़के ने की थी शुरूआत

सैंडविच बेचने वाली कंपनी सबवे बिकने वाली है। कंपनी को बढ़ती लागत और बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से चुनौतियां बढ़ गई हैं।

Sandwich Chain Subway to-Sell Itself

पिछले कुछ वर्षों में इस कंपनी ने अपना विस्तार किया है और इसके 100 से अधिक देशों में 37,000 आउटलेट हैं।

Sandwich Chain Subway: सैंडविच खाने का शौक रखते हैं तो मशहूर अमेरिका की फास्ट फूड फर्म Subway के बारे में जानते होंगे। खबर है यह बिकने वाली है। इसे रोर्क कैपिटल फर्म ने 9.55 बिलियन डॉलर में खरीदने पर सहमति जताई है। इसी के साथ लंबे समय से चली आ रही नीलामी की प्रक्रिया बंद हो गई है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक नीलामी प्रक्रिया में कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। निजी इक्विटी फर्म टीडीआर कैपिटल और सिकामोर पार्टनर्स ने Subway का अधिग्रहण करने के लिए टीम बनाने की तैयारी कर रहे थे।

बिक्री में दिखी थी तेजी

हाल के सालों में Subway की ग्रोथ तेजी से हुई है लेकिन कंपनी को बढ़ती लागत और बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से चुनौतियां बढ़ गई हैं। 2023 की पहली छमाही में Subway ने उत्तरी अमेरिका में बिक्री में 9.3% की वृद्धि देखी थी।

17 साल के लड़के ने ऐसे की थी शुरुआतसाल 1965 में बनी कंपनी Subway का स्वामित्व अभी भी इसके संस्थापक परिवारों के पास है। इसकी शुरुआत 17 वर्षीय फ्रेड डेलुका ने अपने फैमिली फ्रेंड पीटर बक के साथ मिलकर की थी। पिछले कुछ सालों में इस कंपनी ने अपना विस्तार किया है और इसके 100 से अधिक देशों में 37,000 आउटलेट हैं।
यह दुनिया की सबसे बड़ी रेस्तरां चेन कंपनियों में शुमार है। निजी इक्विटी फर्म रोर्क कैपिटल की बात करें तो इसके पास मैनेजमेंट के तौर पर लगभग 37 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। यह फ्रेंचाइज्ड व्यवसायों में माहिर है। इसके पास कई रेस्तरां चेन हैं, जिनमें आर्बी, डंकिन और बफेलो वाइल्ड विंग्स शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited