Stocks To Buy: संजीव भसीन ने HUL-LTIMindTree समेत 4 शेयरों में दी निवेश की सलाह, गोदरेज-DLF में से निकाल लें प्रॉफिट

Stocks To Buy: भसीन का मानना है कि बारिश अनुमान से अधिक हो सकती है और उन्हें लगता है कि फूड सिक्योरिटी और अन्य फसलों के मामले में पॉजिटिव खबरें आने वाली हैं। भसीन के अनुसार महंगाई कंट्रोल में है और आगामी चुनाव में, सबसे बड़ा लाभार्थी ग्रामीण आय (Rural Income) है।

4 शेयरों में कमाई का मौका

मुख्य बातें
  • HUL-LTIMindTree में कमाई का मौका
  • गोदरेज प्रॉपर्टीज और DLF में से निकाल लें पैसा
  • मार्केट एक्सपर्ट ने दी सलाह

Stocks To Buy: शुक्रवार को शेयर बाजार ने वापसी की और बेंचमार्क इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। हालांकि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जिससे उनकी गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें दिन पहुंच गया था। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव ने निवेशकों को प्रभावित किया। मगर शुरुआती गिरावट से संभलते हुए कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 599.34 अंक या 0.83 प्रतिशत उछलकर 73,088.33 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 151.15 अंक या 0.69 प्रतिशत चढ़कर 22,147 पर बंद हुआ। ईटी नाउ के साथ बातचीत के दौरान, मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने कहा कि हम पिछले हफ्ते से निफ्टी में 2,250 से नीचे की ओर गिरावट देख रहे हैं। उन्होंने कुछ शेयरों में खरीदारी की भी सलाह दी है।

ये भी पढ़ें -

ये हैं पॉजिटिव संकेत

भसीन का मानना है कि बारिश अनुमान से अधिक हो सकती है और उन्हें लगता है कि फूड सिक्योरिटी और अन्य फसलों के मामले में पॉजिटिव खबरें आने वाली हैं। भसीन के अनुसार महंगाई कंट्रोल में है और आगामी चुनाव में, सबसे बड़ा लाभार्थी ग्रामीण आय (Rural Income) है।

End Of Feed