PSU Stocks Picks: क्या PSU शेयरों की तेजी खत्म? जानें एक्सपर्ट संजीव भसीन ने क्या दी राय

PSU Stocks: IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर और जाने-माने निवेशक संजीव भसीन को नहीं लगता कि पीएसयू शेयरों में तेजी अभी खत्म हुई है। हालाँकि, उन्होंने निवेशकों को रणनीति के तहत स्टॉक चुनने की सलाह दी।

PSU Stocks Sanjiv Bhasin

PSU Stocks : क्या PSU शेयरों में तेजी है या अभी और दम बाकी है? क्या निवेशकों को पब्लिक सेक्टर के शेयरों से दूरी बनाए रखनी चाहिए और क्या शेयरों में जो गिरावट आई है उसे करेक्शन मानकर खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब देते हुए बाज़ार एक्सपर्ट संजीव भसीन ने अपनी राय दी है, साथ ही सही दृष्टिकोण भी बताया है।

संबंधित खबरें

ईटी नाउ से बात करते हुए, प्रसिद्ध निवेशक ने कहा कि निवेशकों को अपने दृष्टिकोण में चयनात्मक रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि कुछ हद तक जरूरत से ज्यादा कर्ज लिया गया है जो बाजार की वजह से ठीक हो गया है। लेकिन मुझे अब भी लगता है कि पीएसयू में अभी तेजी बनी रहेगी।"

संबंधित खबरें

क्या पीएसयू रैली खत्म हो गई है?

संबंधित खबरें
End Of Feed