संजीव भसीन ने बताए कमाई वाले 5 शेयरों के नाम, दिवाली से पहले खरीदने पर मिलेगा फायदा

Sanjiv Bhasin Top Picks: भसीन ने दिवाली से पहले 5 शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। इन शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बीएचईएल, हिंदुस्तान कॉपर, एलएंडटी फाइनेंस और केमप्लास्ट सेन्मार शामिल हैं।

sanjiv bhasin picks

संजीव भसीन ने चुने 5 शेयर

मुख्य बातें
  • 5 शेयरों में कमाई का मौका
  • संजीव भसीन ने चुने 5 शेयर
  • दिवाली से पहले खरीदने की सलाह
Sanjiv Bhasin Top Picks: स्टॉक मार्केट (Stock Market) में किसी न किसी शेयर में पैसा बनाने का मौका होता है। जानकार भी निवेशकों को कुछ चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह देते रहते हैं। ऐसे ही एक जानकार हैं संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin), जो आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के डायरेक्टर और मार्केट एक्सपर्ट हैं। भसीन ने दिवाली से पहले 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।

कौन से हैं शेयर

भसीन ने दिवाली से पहले 5 शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। इन शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), बीएचईएल (BHEL), हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper), एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) और केमप्लास्ट सेन्मार (Chemplast Sanmar) शामिल हैं।

बीएसई (BSE)पर क्या हैं इनके शेयरों के रेट

  • अल्ट्राटेक सीमेंट : 8,454.55 रु
  • बीएचईएल : 128 रु
  • हिंदुस्तान कॉपर : 145.85 रु
  • एलएंडटी फाइनेंस : 134.30 रु
  • केमप्लास्ट सेन्मार : 433.70 रु

आज कहां बंद हुआ शेयर बाजार

दो दिन गिरने के बाद आज शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। आज फिर से निफ्टी 19,100 के ऊपर पहुंच गया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 489.57 अंक या 0.77 प्रतिशत ऊपर 64,080.90 पर और निफ्टी 144.10 अंक या 0.76 प्रतिशत ऊपर 19,133.30 पर बंद हुआ।
मेटल, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, बिजली, तेल और गैस, रियल्टी प्रत्येक में 1-2 प्रतिशत की बढ़त आई। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयरों पर राय ईटी नाउ स्वदेश को एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited