Expert on Stock Market: कब तक रहेगी शेयर बाजार में गिरावट, किन स्टॉक्स में पैसा लगाना है सेफ, जानिए संजीव भसीन की राय

Expert on Investment in Stock Market : शेयर बाजार एक्सपर्ट संजीव भसीन के अनुसार ABFRL, वोडाफोन इंडिया, विप्रो, एचडीएफसी लाइफ जैसे शेयर आपको सुरक्षा भी देंगे। यानी ये शेयर सेफ हैं।

कब तक रहेगी शेयर बाजार में गिरावट

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में गिरावट ज्यादा नहीं चलेगी
  • संजीव भसीन के अनुसार दो दिन में थमेगी गिरावट
  • पीएसयू शेयर करेंगी वापसी

Stock Market Outlook: एग्जिट पोल से उलट आए चुनाव नतीजों के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। इस बीच शेयर बाजार एक्सपर्ट संजीव भसीन ने कहा कि निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी और बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट कुछ दिनों की बात है और इसे अच्छे शेयर खरीदने के अवसर के तौर पर देखा जाना चाहिए। भसीन, जो कि आईआईएफएल सिक्योरिटीज के डायरेक्टर हैं, ने कहा कि ये (गिरावट) दो दिन से ज्यादा नहीं चलेगी। जीवन सामान्य हो जाएगा। निवेशक खरीदने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि ABFRL, वोडाफोन इंडिया, विप्रो, एचडीएफसी लाइफ जैसे शेयर आपको सुरक्षा भी देंगे। यानी ये शेयर सेफ हैं।

ये भी पढ़ें -

शेयर बाजार में गिरावट का एक कारण सोमवार की तेजी

संजीव भसीन ने मंगलवार को शेयर बाजार में आई गिरावट पर कहा कि मंगलवार को इक्विटी बाजारों में आई तेज गिरावट सोमवार को एग्जिट पोल के बाद आई 'सुपर रैली' का नतीजा थी। भसीन के मुताबिक शेयर बाजार लालच और डर पर काम करता है।

End Of Feed