Indiabulls Share Price Target: अगला DLF बन रहा यह शेयर, संजीव भसीन ने कहा- 137 रुपये से 120 फीसदी चढ़ेगा स्टॉक
Indiabulls Real Estate Share Price Target: इंडियाबुल्स रियल एस्टेट मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र और भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर शुक्रवार को को बीएसई और एनएसई दोनों पर लगातार आठवें दिन हरे रंग में कारोबार कर रहा है।
Indiabulls Real Estate Share Price Target
Indiabulls Real Estate Share Price Target: जाने-माने निवेशक और आईआईएफएल सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन एक रियल एस्टेट कंपनी के स्टॉक को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि यह कंपनी आने वाले समय में अगली डीएलएफ बनेगी। पिछले महीने कंपनी ने इक्विटी शेयरों और कनर्वटेबल वारंट के प्रेफरेंशियल के जरिए से सफलतापूर्वक 3,911 करोड़ रुपये जुटाए। इस रियल स्टेट कंपनी का नाम इंडियाबुल्स रियल एस्टेट है।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र और भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। 2006 में स्थापित कंपनी प्रमुख भारतीय महानगरों में रेसिडेंशियल, कमर्शियल और SEZ प्रोजेक्ट के निर्माण और विकास पर फोकस करती है।
स्टॉक में लगातार तेजी
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर शुक्रवार को (24 मई) को बीएसई और एनएसई दोनों पर लगातार आठवें दिन हरे रंग में कारोबार कर रहा है। आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 139.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, इसके शेयरों ने पिछले एक साल में 137 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल-दर-साल आधार पर यह स्टॉक 56 फीसदी बढ़ा है।
कंपनी में क्यों नजर आ रहा दम
संजीव भसीन ने गुरुवार (23 मई) को ईटी नाउ स्वदेश से बातचीत में कहा कि फंडरेजिंग से पैसा आना शुरू हो गया है। सेबी ने क्यूआईपी के लिए मंजूरी दे दी है और 4,000 करोड़ रुपये (3,911 करोड़ रुपये) का निवेश कंपनी को एक नया आकार देगा। एम्बेसी समूह की सभी परियोजनाओं के लिए इंडियाबुल्स रियल एस्टेट पहले ही 2.9 करोड़ वर्ग फुट कमर्शियल स्पेस डिलीवर कर चुका है, जो डीएलएफ से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि कुछ साल का मिस मैनजमेंट थी वो अब खत्म हो चुकी है। आपको 6,500 करोड़ की मार्केट कैप मिल ही नहीं सकता। यह अगला डीएलएफ बन रही है।
टार्गेट प्राइस
भसीन ने कह कि मैनजमेंट में बदलाव के साथ, ब्लैकस्टोन और एम्बेसी की हिस्सेदारी बढ़ रही है। प्रमुख निवेशक बोर्ड पर आ रहे हैं नई परियोजनाएं तैयार हो रही हैं और मौजूदा इन्वेंट्री से सबसे अच्छी प्राप्ति हो रही है। इसलिए आप इसकी क्षमता का अंदाजा लगा सकते हैं। संजीव भसीन के अनुसार, यह स्टॉक जल्द ही 250-300 रुपये की कीमत पर आ जाएगा। यह अगले वर्ष तक बेहतर प्रदर्शन जारी रखेगा।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इंडियाबुल्स इंफ्राएस्टेट लिमिटेड ने बुधवार (22 मई) को मुंबई, महाराष्ट्र में एक उच्च वृद्धि, अल्ट्रा-लक्जरी आवासीय परियोजना, BLU एनेक्स का अधिग्रहण पूरा कर लिया। 1,150 करोड़ रुपये वैल्यू के इस अधिग्रहण में 1.93 एकड़ पर लगभग 47 प्रतिशत एफएसआई अधिकार शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Gold-Silver Price Today 12 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited