Indiabulls Share Price Target: अगला DLF बन रहा यह शेयर, संजीव भसीन ने कहा- 137 रुपये से 120 फीसदी चढ़ेगा स्टॉक

Indiabulls Real Estate Share Price Target: इंडियाबुल्स रियल एस्टेट मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र और भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर शुक्रवार को को बीएसई और एनएसई दोनों पर लगातार आठवें दिन हरे रंग में कारोबार कर रहा है।

Indiabulls Real Estate Share Price Target

Indiabulls Real Estate Share Price Target: जाने-माने निवेशक और आईआईएफएल सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन एक रियल एस्टेट कंपनी के स्टॉक को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि यह कंपनी आने वाले समय में अगली डीएलएफ बनेगी। पिछले महीने कंपनी ने इक्विटी शेयरों और कनर्वटेबल वारंट के प्रेफरेंशियल के जरिए से सफलतापूर्वक 3,911 करोड़ रुपये जुटाए। इस रियल स्टेट कंपनी का नाम इंडियाबुल्स रियल एस्टेट है।

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र और भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। 2006 में स्थापित कंपनी प्रमुख भारतीय महानगरों में रेसिडेंशियल, कमर्शियल और SEZ प्रोजेक्ट के निर्माण और विकास पर फोकस करती है।

स्टॉक में लगातार तेजी

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर शुक्रवार को (24 मई) को बीएसई और एनएसई दोनों पर लगातार आठवें दिन हरे रंग में कारोबार कर रहा है। आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 139.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, इसके शेयरों ने पिछले एक साल में 137 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल-दर-साल आधार पर यह स्टॉक 56 फीसदी बढ़ा है।

End Of Feed