Sanjiv Bhasin Stocks: 'ये पोर्टफोलियो में होना ही चाहिए...' मार्केट गुरु संजीव भसीन ने इन शेयरों के रिटर्न पर क्या कहा?

Sanjiv Bhasin Stocks:बाजार विशेषज्ञ संजीव भसीन ने बजट के बाद तेजी लाने वाले शेयरों पर अपने विचार साझा किए हैं। भसीन का कहना है कि बाजार में कुछ मुनाफा वसूली की संभावना है और 100-200 अंकों की और तेजी की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने पोर्टफोलियो अलॉटमेंट और सेक्टर रोटेशन पर जोर दिया, खासकर एफएमसीजी और ऑटो में बड़ी तेजी के बाद। भसीन ने चेतावनी दी कि बाजार में बड़ी तेजी आई है, लेकिन निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक होना चाहिए।

Sanjiv Bhasin's TOP Pick

Sanjiv Bhasin Stocks: बाजार विशेषज्ञ संजीव भसीन ने बजट के बाद तेजी लाने वाले शेयरों पर अपने विचार साझा किए हैं। भसीन का कहना है कि बाजार में कुछ मुनाफा वसूली की संभावना है और 100-200 अंकों की और तेजी की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने पोर्टफोलियो अलॉटमेंट और सेक्टर रोटेशन पर जोर दिया, खासकर एफएमसीजी और ऑटो में बड़ी तेजी के बाद। भसीन ने चेतावनी दी कि बाजार में बड़ी तेजी आई है, लेकिन निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक होना चाहिए।

Sanjiv Bhasin Stocks

ABSL AMC: बाजार के दिग्गज संजीव भसीन के अनुसार पोर्टफोलियो में यह स्टॉक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्टॉक आउटपरफॉर्मर होगा, क्योंकि यह तीसरी सबसे बड़ी AMC है, जो अपरिवर्तनीय है। बाजार के दिग्गज ने 521 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 675 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

HDFC Life: मार्केट एक्सपर्ट ने फिर से एचडीएफसी लाइफ के शेयर को 600 रुपये के टारगेट प्राइस और 547 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने का सुझाव दिया है।

End Of Feed