Sanjiv bhasin top picks: भले सरकार किसी की आए, इन शेयरों में नहीं डूबेगा पैसा;Sanjiv Bhasin ने की भविष्यवाणी

Sanjiv bhasin top picks: IIFL Securities के संजीव भसीन ने मिड कैप शेयर में Ashok Leyland और Coforge को अपनी पसंद बताई है। भसीन के मुताबिक Coforge ने अभी जो Cigniti का अधिग्रहण किया वो शेयर के काफी पॉजिटिव साबित होगा। इतना ही नहीं उन्होंने Ashok Leyland पर अपनी राय देते हुए कहा कि यह शेयर ऑटो सेक्टर में इस साल का स्टार होगा।

Sanjiv Bhasin's TOP Pick

संजीव भसीन की टॉप पिक्स

Sanjiv bhasin top picks: देश में चुनाव का माहौल है। पिछले सालों के चुनाव पर भी नजर डालें तो पता चलता है कि शेयर बाजार में इसी तरह का उतार-चढ़ाव बना रहता है। यही वजह है कि लोग अब उन शेयरों में निवेश करने की तरफ रुख कर रहे हैं जो उन्हें अस्थिरता और मुनाफा कमा कर दे सकें। ET NOW Swadesh के खास शो में मार्केट के महारथी और IIFL Securities के Sanjiv Bhasin ने चुनाव के नतीजों से पहले इन शेयरों पर अपना भरोसा जताते हुए बड़ी भविष्यवाणी की है। तो आइए संजीव भसीन की टॉप पिक्स पर एक नजर डालते हैं।

लार्ज कैप शेयर में HDFC Bank और Wipro के Share

ET NOW Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने कहा कि लार्ज कैप शेयर में HDFC Bank और Wipro उनकी टॉप पिक है। संजीव भसीन ने कहा कि HDFC Bank का भाव अब नीचे नहीं जाने वाले चाहे कोई भी सरकार सत्ता में आए। Wipro पर भसीन ने कहा कि यह शेयर उन्हें बहुत पसंद है। HDFC Bank Share की कीमत 1,466 रुपये हैं, तो वहीं Wipro का शेयर 462 रुपये पर बना हुआ है।

मिड कैप शेयर में सं Ashok Leyland और Coforge

IIFL Securities के संजीव भसीन ने मिड कैप शेयर में Ashok Leyland और Coforge को अपनी पसंद बताई है। भसीन के मुताबिक Coforge ने अभी जो Cigniti का अधिग्रहण किया वो शेयर के काफी पॉजिटिव साबित होगा। इतना ही नहीं उन्होंने Ashok Leyland पर अपनी राय देते हुए कहा कि यह शेयर ऑटो सेक्टर में इस साल का स्टार होगा।

स्मॉल कैप शेयर में Vodafone Idea और Indiabulls Real Estate

इस सेगमेंट के शेयर में संजीव भसीन ने कहा कि स्मॉल कैप में Vodafone Idea और Indiabulls Real Estate. भसीन ने कहा कि ये दोनों स्टॉक अब यहां से डबलर हैं। मार्केट गुरु ने भरोसा जताते हुए कहा कि चाहे कोई भी सरकार आए ये दोनों कंपनी के बिजनेस ऐसे हैं जिसमें कोई पैसा गंवा ही नहीं सकता। Vodafone Idea का शेयर वर्तमान में 13.29 रुपये के आसपास है। वहीं Indiabulls Real Estate का शेयर 126.90 रुपये है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited