2030 तक हैदराबाद GCC में 3,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सनोफी हेल्थकेयर, 1,600 लोगों को मिलेगा रोजगार

Sanofi Healthcare: हैदराबाद में स्थापित जीसीसी में फिलहाल 1,000 कर्मचारी हैं। अगले दो साल में कर्मचारियों की संख्या लगभग 2,600 की जाएगी, जिससे यह सनोफी के चार वैश्विक केंद्रों में सबसे बड़ा हो जाएगा। सनोफी के एआई संचालित पहली बायोफार्मा कंपनी बनने की भी उम्मीद है।

Sanofi Healthcare istock

Sanofi Healthcare (image-Istock)

Sanofi Healthcare to Invest in Hyderabad GCC: फ्रांसीसी दवा कंपनी सनोफी हेल्थकेयर इंडिया अगले छह साल में हैदराबाद में अपने ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर (जीसीसी) में लगभग 3,600 करोड़ रुपये (40 करोड़ यूरो) का निवेश करेगी। कंपनी ने बताया कि इसमें 2025 तक लगभग 900 करोड़ रुपये (10 करोड़ यूरो) का निवेश किया जाएगा। उसकी योजना 2026 तक 1,600 अतिरिक्त नौकरियां सृजित करने की भी है।

2,600 हो जाएगी कर्मचारियों की संख्या

सनोफी में बिजनेस ऑपरेशंस की कार्यकारी उपाध्यक्ष मैडेलीन रोच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हैदराबाद जीसीसी का विस्तार कर अगले दो साल में कर्मचारियों की संख्या लगभग 2,600 की जाएगी, जिससे यह सनोफी के चार वैश्विक केंद्रों में सबसे बड़ा हो जाएगा।''

जीसीसी में फिलहाल 1,000 कर्मचारी

हैदराबाद में 2019 में स्थापित जीसीसी में फिलहाल 1,000 कर्मचारी हैं। सनोफी के अन्य जीसीसी बुडापेस्ट, मलेशिया और कोलंबिया में हैं। रोच ने कहा कि अब यह सुविधा महज एक मेडिकल हब होने की बजाय तेजी से विकसित होकर दुनिया भर में फर्म के वैश्विक कार्यों और सहयोगियों को विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रही है।

एआई संचालित पहली बायोफार्मा कंपनी

विस्तार के साथ-साथ कंपनी का लक्ष्य भारत में अपनी उपस्थिति और अपने वैश्विक परिचालन को भी बढ़ाना है। इस कदम से करीब 2,600 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है, जिससे यह सनोफी के वैश्विक केंद्रों में सबसे बड़ा बन जाएगा। इसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित पहली बायोफार्मा कंपनी बनने की भी उम्मीद है। यहां डेटा वैज्ञानिकों और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों जैसे तकनीकी प्रोफाइल वाले लोगों की नियुक्ति की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited