Sansera Engineering Share: ढाई महीने में संसेरा इंजीनियरिंग ने दिया 22% रिटर्न, अब खरीदें या बेचें, जानिए ब्रोकरेज फर्म की राय

Sansera Engineering Share Price Target: संसेरा इंजीनियरिंग का शेयर 28 नवंबर 2023 को 827.6 रु पर बंद हुआ था। जबकि गुरुवार को कंपनी का शेयर करीब डेढ़ बजे 1015 रु पर है।

संसेरा इंजीनियरिंग में निवेश की सलाह

मुख्य बातें
  • संसेरा इंजीनियरिंग के शेयर में कमाई का मौका
  • आनंद राठी ने बरकरार रखी बाय रेटिंग
  • 1350 रु का दिया है टार्गेट

Sansera Engineering Share Price Target: संसेरा इंजीनियरिंग का शेयर 28 नवंबर 2023 को 827.6 रु पर बंद हुआ था। जबकि गुरुवार को कंपनी का शेयर करीब डेढ़ बजे 1015 रु पर है। यानी इस शेयर ने 28 नवंबर से अब तक करीब ढाई महीनों की अवधि में 22.4 फीसदी फायदा कराया है। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने शेयर के लिए ''बाय'' रेटिंग बरकरार रखी है। इसने संसेरा इंजीनियरिंग के शेयर के लिए 1350 रुपये का टार्गेट भी बरकरार है। ये टार्गेट इसने 12 महीने की अवधि के लिए दिया है, जबकि इस समय संसेरा इंजीनियरिंग का शेयर 1015 रु पर है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed