Sanstar IPO: इस हफ्ते सिर्फ एक मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO पर पैसा लगाने का मौका, प्राइस बैंड 100 रुपये से कम

Sanstar IPO Details: संस्टार लिमिटेड आईपीओ प्राइस बैंड ₹ 2 के अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर ₹ 90 से ₹ ​​95 की सीमा में तय किया गया है। संस्टार आईपीओ की सदस्यता की तारीख शुक्रवार, 19 जुलाई निर्धारित है और मंगलवार, 23 जुलाई को बंद होगी। संस्टार आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन गुरुवार, 18 जुलाई को होने वाला है।

Sanstar Limited’s Initial Public Offering to open on Friday, July 19, 2024, price band set

मेनबोर्ड का आईपीओ Sanstar Limited।

Sanstar IPO price band: इस सप्ताह कुल 5 IPO आ रहे हैं। जिनमें से 4 एसएमई सेगमेंट से और एक मेनबोर्ड सेगमेंट से होगा। जहां मेनबोर्ड का एक आईपीओ Sanstar Limited IPO है वहीं SME सेगमेंट के IPO में Macobs Technologies Limited IPO, Tunwal E-Motors Limited IPO, Kataria Industries Limited IPO और SAR Televenture Limited FPO शामिल हैं। हम यहां आपको Sanstar Limited IPO के बारे में बता रहे हैं। यह इस सप्ताह एकलौता मेनबोर्ड सेगमेंट का IPO है। तो चलिए इसके प्राइस बैंड सहित दूसरी जरूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं...

Sanstar Limited IPO Subscription Date: Sanstar IPO कब खुलेगा और बंद होगा

1982 में बनी, सैनस्टार लिमिटेड भारत में फूड, Pet Food और अन्य उत्पाद बनाती है। आईपीओ 19 जुलाई 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 जुलाई 2024 को बंद होगा।

Sanstar Limited IPO Price Band: Sanstar IPO का प्राइस बैंड कितना है?

Sanstar Limited IPO का प्राइस बैंड 90 रुपये - 95 रुपये के बीच है।

Sanstar Limited IPO Lot Size

Sanstar Limited IPO का लॉट साइज 150 शेयरों का होगा। खुदरा निवेशक न्यूनतम ₹14,250 से निवेश कर पाएंगे है। sNII के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 15 लॉट (2,250 शेयर) है, जिसकी राशि ₹213,750 है, और बीएनआईआई के लिए यह 71 लॉट (10,650 शेयर) है, जिसकी राशि ₹1,011,750 है।

Sanstar Limited IPO Issue Size

Sanstar Limited IPO का कुल इश्यू साइज 53,700,000 शेयरों का है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 510.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें फ्रेश इश्यू 397.10 करोड़ रुपये का है। वहीं, ऑफर फॉर सेल 113.05 करोड़ रुपये का है।

Sanstar Limited IPO Allotment Date

Sanstar Limited IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई 2024 को हो सकता है।

Sanstar Limited IPO Listing Date

कंपनी के शेयर NSE और BSE पर 26 जुलाई 2024 को लिस्ट हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited