Sanstar IPO: इस हफ्ते सिर्फ एक मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO पर पैसा लगाने का मौका, प्राइस बैंड 100 रुपये से कम

Sanstar IPO Details: संस्टार लिमिटेड आईपीओ प्राइस बैंड ₹ 2 के अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर ₹ 90 से ₹ ​​95 की सीमा में तय किया गया है। संस्टार आईपीओ की सदस्यता की तारीख शुक्रवार, 19 जुलाई निर्धारित है और मंगलवार, 23 जुलाई को बंद होगी। संस्टार आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन गुरुवार, 18 जुलाई को होने वाला है।

मेनबोर्ड का आईपीओ Sanstar Limited।

Sanstar IPO price band: इस सप्ताह कुल 5 IPO आ रहे हैं। जिनमें से 4 एसएमई सेगमेंट से और एक मेनबोर्ड सेगमेंट से होगा। जहां मेनबोर्ड का एक आईपीओ Sanstar Limited IPO है वहीं SME सेगमेंट के IPO में Macobs Technologies Limited IPO, Tunwal E-Motors Limited IPO, Kataria Industries Limited IPO और SAR Televenture Limited FPO शामिल हैं। हम यहां आपको Sanstar Limited IPO के बारे में बता रहे हैं। यह इस सप्ताह एकलौता मेनबोर्ड सेगमेंट का IPO है। तो चलिए इसके प्राइस बैंड सहित दूसरी जरूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं...

Sanstar Limited IPO Subscription Date: Sanstar IPO कब खुलेगा और बंद होगा

1982 में बनी, सैनस्टार लिमिटेड भारत में फूड, Pet Food और अन्य उत्पाद बनाती है। आईपीओ 19 जुलाई 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 जुलाई 2024 को बंद होगा।

Sanstar Limited IPO Price Band: Sanstar IPO का प्राइस बैंड कितना है?

Sanstar Limited IPO का प्राइस बैंड 90 रुपये - 95 रुपये के बीच है।
End Of Feed