SAR Televenture: 29 जुलाई को लिस्ट होगा एसएआर टेलीवेंचर का शेयर, GMP दे रहा 25% रिटर्न का संकेत

SAR Televenture IPO Listing: एसएआर टेलीवेंचर के आईपीओ का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम आईपीओ वॉच के अनुसार 55 रु है। यानी ये लिस्टिंग पर प्रति शेयर 55 रु रिटर्न (करीब 25 फीसदी) का रिटर्न दे सकता है। हालांकि ये रिटर्न लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।

29 जुलाई को होगी एसएआर टेलीवेंचर लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • 29 जुलाई को होगी एसएआर टेलीवेंचर की लिस्टिंग
  • 55 रु है GMP
  • आईपीओ को मिला शानदार रेस्पॉन्स

SAR Televenture IPO Listing: एसएआर टेलीवेंचर के आईपीओ को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला। इस एसएमई आईपीओ (SME IPO) को कुल 288.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एसएआर टेलीवेंचर का आईपीओ 22 जुलाई को खुलकर 24 जुलाई को बंद हुआ। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 210 रु फिक्स हुआ है। कंपनी आईपीओ के जरिए 150 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 500 शेयरों की थी। यानी कम से कम 500 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता था। एसएआर टेलीवेंचर की लिस्टिंग सोमवार 29 जुलाई को होने जा रही है। आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है। आगे चेक करें कितना है इसके शेयर का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।

ये भी पढ़ें -

कितना है GMP

एसएआर टेलीवेंचर के आईपीओ का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम आईपीओ वॉच के अनुसार 55 रु है। यानी ये लिस्टिंग पर प्रति शेयर 55 रु रिटर्न (करीब 25 फीसदी) का रिटर्न दे सकता है। हालांकि ये रिटर्न लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।

क्या है एसएआर टेलीवेंचर का बिजनेस

एसएआर टेलीवेंचर लिमिटेड की शुरुआत टेलीकॉम कंपनियों को 4जी/5जी टावरों को लीज देने के उद्देश्य से की गई थी। कंपनी की शुरुआत 5 साल पहले 2019 में की गई थी। एसएआर टेलीवेंचर टेलीकॉम नेटवर्क ऑपरेटरों को टेलीकम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइड कंपनी है, जो 4जी और 5जी टावरों, ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) सिस्टम की स्थापना और कमीशनिंग, और नेटवर्क इक्विपमेंट के कारोबार में लगी हुई है।

End Of Feed