Sati Poly Plast IPO के लिए बचा लें पैसा, जानें किस दिन खुल रहा और कितना है प्राइस बैंड

Sati Poly Plast IPO: कंपनी लचीली पैकेजिंग सामग्री बनाती है जो मल्टी परपज होती है और पैकेजिंग के मामले में विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करती है। कंपनी 2015 तक लचीली पैकेजिंग सामग्री का बिजनेस करती थी। कंपनी ने 2017 में लचीली पैकेजिंग सामग्री का प्रोडक्शन शुरू किया था।

sati poly plast ipo price band, sati poly plast ipo, adani group

सती पॉली प्लास्ट लिमिटेड का आईपीओ।

Sati Poly Plast IPO Price Band: इस हफ्ते 12 जुलाई, शुक्रवार से सती पॉली प्लास्ट लिमिटेड का आईपीओ ओपन हो रहा है। यदि आप IPO में दांव लगाने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि सती पॉली प्लास्ट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹123 से ₹130 के बीच तय (Sati Poly Plast IPO) किया गया है। यह 12 जुलाई को बंद होगा। सती पॉली प्लास्ट आईपीओ 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए है।

यह भी पढ़ें: अटल पेंशन की राशि होगी डबल, 5000 की जगह 10000 करने की तैयारी!

इन राज्यों में पैकेजिंग मटेरियल करती है सप्लाई

कंपनी अपने पैकेजिंग मटेरियल को गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, पुडुचेरी, मेघालय, दिल्ली जैसे राज्यों में सप्लाई करती है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, सती पॉली प्लास्ट आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Sati Poly Plast IPO Listing Date: कब होगी लिस्टिंग

सती पॉली प्लास्ट आईपीओ के गुरुवार, 18 जुलाई को अलॉटमेंट होने की उम्मीद है। शुक्रवार, 19 जुलाई को रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर देगा और शेयर उसी दिन आवंटियों के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। सती पॉली प्लास्ट के शेयर सोमवार, 22 जुलाई को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होने की संभावना है।

Sati Poly Plast के कौन हैं ग्राहकसती पॉली प्लास्ट लिमिटेड के कई दिग्गज ग्राहक हैं। पिडिलाइट और अदानी विल्मर कंपनी के क्लाइंट हैं। इसके टॉप 10 ग्राहक में डीएफएम फूड्स लिमिटेड, ओशो ट्रेड सर्विसेज एलएलपी, चारू ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड, फर्स्ट प्वाइंट पॉलिमर एलएलपी, परी फूड प्रोडक्ट्स एलएलपी, फेना (पी) लिमिटेड, एम्बे फूड प्रोडक्ट्स, महेश एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अडानी विल्मर लिमिटेड और विमल हाई-टेक प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी के दो प्लांट नोएडा में स्थित है। कंपनी के प्रमोटर बालमुकुंद झुनझुनवाला, अनीता झुनझुनवाला, आदित्य झुनझुनवाला, केशव झुनझुनवाला और बालमुकुंद झुनझुनवाला एचयूएफ हैं।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited