Sati Poly Plast IPO: सती पॉली प्लास्ट के IPO को पहले दिन 22 गुना से अधिक किया गया सब्सक्राइब, 70 रु पहुंचा GMP

Sati Poly Plast IPO GMP And Subscription Status: सती पॉली प्लास्ट का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 70 रु पहुंच गया है। यानी ये मौजूदा जीएमपी के आधार पर प्राइस बैंड के ऊपरी भाव (130 रु) के मुकाबले लिस्टिंग पर करीब 54 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

सती पॉली प्लास्ट आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • सती पॉली प्लास्ट के आईपीओ को मिला शानदार रेस्पॉन्स
  • पहले दिन 22 गुना से अधिक हुआ सब्सक्राइब
  • 16 जुलाई को बंद होगा ये IPO

Sati Poly Plast IPO GMP And Subscription Status: 12 जुलाई को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले सती पॉली प्लास्ट लिमिटेड के आईपीओ (IPO) को निवेशकों से पहले दिन अच्छा रेस्पॉन्स मिला। शुक्रवार को आवेदन के पहले दिन इसके 52.56 करोड़ के आईपीओ को 22.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें 8,86,000 शेयरों के मुकाबले 1,97,39,000 शेयरों के लिए आवेदन भेजे गए। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 123-130 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

ये भी पढ़ें -

कब बंद होगा आईपीओ

निवेशकों को कम से कम 1,000 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इतने ही शेयरों में आवेदन करना होगा। इसलिए, रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1,30,000 रुपये [1,000 (लॉट साइज) x 130 रुपये (प्राइस बैंड का ऊपरी भाव)] है।

End Of Feed