Saturday Bank Holiday: क्या आज शनिवार 16 नवंबर 2024 को बैंक खुले हैं या बंद रहेंगे? देखें छुट्टियों की लिस्ट

Saturday Bank Holiday Today: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन्स के मुताबिक दूसरा और चौथा शनिवार बैंकों में छुट्टी रहती है। आज शनिवार (16 नवंबर) है। क्या आज भी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक जाने से पहले यहां छुट्टियों की लिस्ट देख लें।

आज बैंक बंद है या खुला? देखें छुट्टियों की लिस्ट

Saturday Bank Holiday Today: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भारत में बैंकों की छुट्टियों की घोषणा करता है और यह राज्य के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश पर रहते हैं। आज शनिवार (16 नवंबर) है, क्या आज बैंक बंद रहेंगे या खुले रहेंगे? आज नवंबर महीने का तीसरा शनिवार है। इसलिए आरबीआई की गाइडलाइन्स के मुताबिक बैंक खुले रहेंगे।

Saturday Bank Holiday: क्या इस शनिवार 16 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद?

चूंकि 16 नवंबर महीने के तीसरे शनिवार को पड़ता है, इसलिए इस दिन छुट्टी नहीं है।

Saturday Bank Holiday: बैंकों में नवंबर में अन्य छुट्टियां

  • 18 नवंबर (सोमवार): कर्नाटक राज्य में बैंक सोमवार को कनकदास जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे।
  • 23 नवंबर (चौथा शनिवार): मेघालय में बैंक सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बंद रहेंगे। साथ ही 23 नवंबर को चौथा शनिवार है।
End Of Feed