सत्या नडेला ने माना 'मोबाइल फोन बिजनेस से निकलना Microsoft की गलती', विंडो फोन में भी नहीं मिली कामयाबी
Satya Nadella on Windows Phone Business: माइक्रोसॉफ्ट ने तब से अपने एंड्रॉइड-पावर्ड सर्फेस डुओ और सर्फेस डुओ 2 हैंडसेट लॉन्च किए हैं, लेकिन इनके बाद किसी नए फोन के न आता दिखने और सॉफ्टवेयर अपडेट की कमी के कारण, यह क्लियर नहीं है कि सर्फेस डुओ का भविष्य क्या है।
विंडोज फोन बिजनेस पर सत्या नडेला
मुख्य बातें
- सत्या नडेला ने बताई अपनी कंपनी की गलती
- कहा - मोबाइल फोन बिजनेस बेहतर तरीके से हो सकता था मैनेज
- माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया को खरीदा था
Satya Nadella on Windows Phone Business: सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) कंपनी के तीसरे चीफ एग्जेक्यूटिव हैं जिन्होंने स्वीकार किया है कि कंपनी ने मोबाइल बिजनेस को लेकर कुछ गंभीर गलतियाँ की हैं।
सत्य नडेला ने 2014 में पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) की जगह ली थी और उसके कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया (Nokia) फोन बिजनेस को एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) को बेच दिया था।
खत्म हो गया विंडो फोन का बिजनेस
बिजनेस इनसाइडर के साथ हुए एक इंटरव्यू में नडेला ने स्वीकार किया कि मोबाइल फोन बिजनेस से माइक्रोसॉफ्ट के निकलने को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता था। माइक्रोसॉफ्ट ने पुष्टि की कि नोकिया फोन बिजनेस बंद होने के कुछ साल बाद विंडोज फोन खत्म हो गए। मगर नोकिया को बेचने के फैसले के छह महीने बाद यह स्पष्ट हो गया था कि विंडोज फोन का बिजनेस खत्म हो गया।
अब क्या है भविष्य
माइक्रोसॉफ्ट ने तब से अपने एंड्रॉइड-पावर्ड सर्फेस डुओ और सर्फेस डुओ 2 हैंडसेट लॉन्च किए हैं, लेकिन इनके बाद किसी नए फोन के न आता दिखने और सॉफ्टवेयर अपडेट की कमी के कारण, यह क्लियर नहीं है कि सर्फेस डुओ का भविष्य क्या है।
बिल गेट्स भी मानते हैं गलती
नडेला अब कंपनी की मोबाइल बिजनेस से जुड़ी गलतियों को स्वीकार करने वाले तीसरे सीईओ हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ बिल गेट्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट का एंड्रॉइड से हारना उनकी अब तक की सबसे बड़ी गलती रही।
Google ने 2005 में करीब 415 करोड़ रु में Android को खरीदा और पूर्व CEO एरिक श्मिट ने 2012 में स्वीकार किया कि Google का मेन फोकस Microsoft के शुरुआती Windows मोबाइल प्रयासों को मात देने पर था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited