सत्या नडेला ने माना 'मोबाइल फोन बिजनेस से निकलना Microsoft की गलती', विंडो फोन में भी नहीं मिली कामयाबी

Satya Nadella on Windows Phone Business: माइक्रोसॉफ्ट ने तब से अपने एंड्रॉइड-पावर्ड सर्फेस डुओ और सर्फेस डुओ 2 हैंडसेट लॉन्च किए हैं, लेकिन इनके बाद किसी नए फोन के न आता दिखने और सॉफ्टवेयर अपडेट की कमी के कारण, यह क्लियर नहीं है कि सर्फेस डुओ का भविष्य क्या है।

विंडोज फोन बिजनेस पर सत्या नडेला

मुख्य बातें
  • सत्या नडेला ने बताई अपनी कंपनी की गलती
  • कहा - मोबाइल फोन बिजनेस बेहतर तरीके से हो सकता था मैनेज
  • माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया को खरीदा था

Satya Nadella on Windows Phone Business: सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) कंपनी के तीसरे चीफ एग्जेक्यूटिव हैं जिन्होंने स्वीकार किया है कि कंपनी ने मोबाइल बिजनेस को लेकर कुछ गंभीर गलतियाँ की हैं।

सत्य नडेला ने 2014 में पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) की जगह ली थी और उसके कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया (Nokia) फोन बिजनेस को एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) को बेच दिया था।

खत्म हो गया विंडो फोन का बिजनेस

बिजनेस इनसाइडर के साथ हुए एक इंटरव्यू में नडेला ने स्वीकार किया कि मोबाइल फोन बिजनेस से माइक्रोसॉफ्ट के निकलने को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता था। माइक्रोसॉफ्ट ने पुष्टि की कि नोकिया फोन बिजनेस बंद होने के कुछ साल बाद विंडोज फोन खत्म हो गए। मगर नोकिया को बेचने के फैसले के छह महीने बाद यह स्पष्ट हो गया था कि विंडोज फोन का बिजनेस खत्म हो गया।

End Of Feed