WFH पर बोले सत्य नडेला- बॉस डरते हैं कि कर्मचारी सुस्त न हो जाएं

Satya Nadella on WFH: माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने घर से काम करने पर अपने विचार दिए हैं।

वर्क फ्रॉम होम पर बोले सत्य नडेला- बॉस डरते हैं कि कर्मचारी सुस्त न हो जाएं

नई दिल्ली। कोविड-19 लॉकडाउन (Corona Virus Lockdown) के बाद वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कल्चर पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) ने कहा कि बॉस डरते हैं कि उनके कर्मचारी घर से काम करते समय सुस्त ना हो जाएं। विंडोज सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यस्थल के रवैये में बदलाव पर हाल की एक रिपोर्ट में, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने टिप्पणी की है कि कुछ बॉस घर से काम करने की संस्कृति पर संदेह कर रहे हैं।

नडेला के हवाले से कहा गया, 'हमें उस चीज को पार करना होगा जिसे हम 'उत्पादकता व्यामोह' के रूप में वर्णित करते हैं, क्योंकि हमारे पास मौजूद सभी डेटा से पता चलता है कि 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगता है कि वे बहुत उत्पादक हैं- सिवाय उनके प्रबंधन को लगता है कि वे उत्पादक नहीं हैं।' उन्होंने कहा, "इसका मतलब है कि उम्मीद और वे जो महसूस करते हैं, उसके संदर्भ में एक वास्तविक डिस्कनेक्ट है।"

सर्वे में सामने आई ये बातें

End Of Feed