बैंक अकाउंट बंद करवाने पर देना होगा इतना चार्ज; HDFC, SBI से लेकर ICICI तक जानें नियम
SBI Account Closing Fee: क्या आपके पास भी बैंक में कई सेविंग अकाउंट हैं और इनमें से आप किसी एक को बंद कराना चाहते हैं तो आज हम इसी के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, कई बार एक से ज्यादा बैंक अकाउंट मैनेज करना मुसीबत भरा हो जाता है।

बैंक अकाउंट बंद करने पर भी चार्ज देना होता है।
SBI Account Closing Fee: क्या आपके पास भी बैंक में कई सेविंग अकाउंट हैं और इनमें से आप किसी एक को बंद कराना चाहते हैं तो आज हम इसी के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, कई बार एक से ज्यादा बैंक अकाउंट मैनेज करना मुसीबत भरा हो जाता है। अकाउंट को मैनेज करने के लिए मेंटीनेंस फी और न्यूनतम राशि की जरूरी होती है। यही वजह है कि ज्यादातर बैंक अकाउंट होल्डर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने और 'नॉन-मेंटीनेंस फी' देने की बजाय अकाउंट बंद करना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि बैंक अकाउंट बंद करने पर भी चार्ज देना होता है। यह नियम खाते को एक निश्चित समय सीमा के अंदर बंद करने पर लागू होता है। तो चलिए अलग-अलग बैंकों के अकाउंट क्लोजर चार्ज के बारे में जानते हैं।
HDFC बैंक
एचडीएफसी बैंक के अकाउंट को खोलने के 14 दिन के अंदर बंद करने पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है। वहीं यदि आप अकाउंट को 15वें दिन से लेकर 12 महीने तक की अवधि में बंद करते हैं तो आपको 500 रुपये क्लोजर चार्ज देना होता है। सीनियर सिटीजन के लिए यह चार्ज 300 रुपये है। 12 महीने के बाद बैंक की तरफ से किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है।
SBI बैंक
एसबीआई में अकाउंट को एक साल बाद बंद करते हैं तो बैंक किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है। लेकिन यदि आप अकाउंट को 15 दिन से लेकर 12 महीने में बंद करते हैं तो इसके लिए आपको 500 रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा।
ICICI बैंक
आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट ओपन होने के शुरुआती 30 दिन के अंदर अकाउंट बंद करने पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं लेता। यदि आप 31वें दिन से लेकर 12 महीने के बीच में अकाउंट को बंद करते हैं तो बैंक आपसे 500 रुपये चार्ज लेता है।
केनरा बैंक (Canara Bank)
केनरा बैंक शुरुआती 14 दिन में बैंक अकाउंट बंद करने पर किसी प्रकार की फी नहीं लेता। लेकिन 15वें दिन से लेकर 12 महीने के अंदर अकाउंट को बंद करने पर आपसे 200 रुपये+जीएसटी ली जाती है। यदि आप अपने बैंक अकाउंट को एक साल बाद बंद करते हैं तब भी आपको 100 रुपये+जीएसटी देना होगा।
यस बैंक (Yes Bank)
अकाउंट ओपनिंग के बाद यदि खाते को आप 30 दिन तक या फिर एक साल के बाद बंद करते हैं तो आपको इसके लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा। वहीं आप 31वें दिन से लेकर 12वें महीने तक अकाउंट को बंद करते हैं तो आपको इसके लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Gold-Silver Price Today 28 April 2025 : आज सुबह-सुबह क्या है सोना-चांदी की कीमत, जानें अपने शहर के रेट

IMF World Economic Outlook: IMF की नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 'इकोनॉमिक अनिश्चितता कोरोना काल से कहीं ज्यादा'

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते ऑटो सेल्स, IIP डेटा और Q4 नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की चाल, 24,700 तक जा सकता है Nifty

Ather IPO GMP: IPO खुलने से पहले लुढ़का Ather Energy का GMP, घटकर रह गया सिर्फ 3 रु, घाटे में है EV मेकर

Home Loan Transfer: ब्याज दरों में कटौती के बाद Home Loan ट्रांसफर कराने के हैं कई फायदे, होगी लाखों की बचत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited