Saving Tips: मंथली सैलरी से बचत करने के 7 आसान तरीके

Saving Tips: आप नौकरीपेशा या बिजनेस कराना शु्रू कर दिया है। कहने का मतलब आपकी कमाई शुरू हो गई है लेकिन आपने अभी तक सही तरीके से बचत करना शुरू नहीं किया है तो आप यहां सात आसान तरीके जानिए, जिनसे अपनी सैलरी को मैनेज करना और बचत के तरीके सीख जाएंगे।

अपनी सैलरी से कैसे बचाएं पैसे (तस्वीर-Canva)

Saving Tips: अगर आपने कमाना शु्रू कर दिया तो आपसे उम्मीद की जाती है कि आपने भविष्य और परिवार के लिए भी बचत करना शुरू कर दिये होंगे। लेकिन अभी इसकी शु्रुआत नहीं किया तो आज से कर दीजिए। यहां बताए गए तरीकों को अपनाइए, जिससे आपको लाभ होगा। अपने मंथली वेतन में से कितना बचाएं यह सबके लिए यक्ष प्रश्न होता है। फिर भी आप उसमें से 50 प्रतिशत जीवन यापन पर खर्च करें। 30 प्रतिशत लाइफ स्टाइल पर खर्च करें। कम से कम अपनी कमाई का 20 प्रतिशत जरूर बचाएं। यहां आपको पैसे बचाने के सात तरीके बताए गए हैं। उन्हें फोलो करें।

सैलरी के अनुसार बजट बनाएं

आपको जितनी सैलरी मिलती है उसके अनुसार अपनी आय और व्यय को ध्यान में रखकर बजट बनाएं। अपने निश्चित खर्चों जैसे कि किराया,ईएमआई,यूटिलिटी बिलों और परिवर्तनीय खर्चों जैसे कि किराने का सामान, बाहर खाना और मनोरंजन पर खर्च की लिस्ट तैयार करें। उसके बाद प्रत्येक कैटेगरी के लिए राशि आवंटित करें। बजट का पालन करना सुनिश्चित करता है कि आप अपने आय के भीतर रहते हैं। बजट आपको उन मदों की पहचान करने में मदद करता है जहां आप कटौती कर सकते हैं। यह अनुशासित दृष्टिकोण आपके लिए अपने फाइनेंस मैनेजमेंट करने और लगातार बचत करने की आदत का आसान बना देगा।

समझदारी से लें कर्ज

आज के जमाने में लोन आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि अपनी क्षमता से अधिक कर्ज लेने से वित्तीय तनाव हो सकता है। समझदारी से उधार लेना और सिर्फ विशेष जरुरतों जैसे कि एजुकेशन, घर या इमरजेंसी की स्थितियों के लिए ही कर्ज लेना उतिच होता है। सुनिश्चित करें कि लोन या क्रेडिट कार्ड भुगतान की ईएमआई आपकी मासिक आय से मैनेज करने योग्य् हो। पहले उच्च ब्याज वाले लोन को चुकाने को प्राथमिकता दें और जब तक बिल्कुल जरूरी न हो, तब तक नया लोन लेने से बचें। कर्ज लेने पर नियंत्रण रखें।

End Of Feed