SBFC Finance IPO Allotment: एसबीएफसी IPO का अलॉटमेंट जल्द, ऐसे चेक करें स्टेटस

SBFC Finance IPO Allotment: एसबीएफसी ( SBFC Finance) का आईपीओ 74 गुना सब्सक्राइब हुआ है। अब उसकी अलॉटमेंट डेट आ गई है। आईपीओ का प्राइस बैंड 54-57 रुपये है।

sbfc finance ipo allotmant status

ऐसे चेक करें स्टेटस

SBFC Finance IPO Allotment: एसबीएफसी ( SBFC Finance) का आईपीओ 74 गुना सब्सक्राइब हुआ है। अब उसकी अलॉटमेंट डेट आ गई है। आईपीओ का प्राइस बैंड 54-57 रुपये है। आईपीओ का इश्यू साइज 1025 करोड़ रुपये है। और उसका लॉट साइज 260 शेयर है। अब इसके शेयर एलॉट किए जाएंगे। ऐसे में जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल (लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है) की साइट पर शेयर एलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस

इसके लिए आप बीएसई, एनएसई और लिंक इन इंडिया वेबसाइट जाकर चेक कर सकते हैं। इन सभी जगहों पर आईपीओ का नाम चुनने के बाद , एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के का विकल्प आता है। जहां पर एप्लिकेशन नंबर, डीमैट खाता, या पैन नंबर में से कोई एक चुन कर स्टेट्स चेक किया जा सकता है। https://linkintime.co.in/पर ऐप्लिकेशन टाइप के तहत एएसबीए (Application Supported by Blocked Amount) और नॉन-एएसबीए में से एक ऑप्शन चुनें और फिर दूसरे स्टेप में चुने गए मोड के लिए इंफॉर्मेशन शामिल करें। लास्ट में कैप्चा दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। वहां पर आपको

BSE पर ऐसे चेक करें

  • इस लिंक पर जाए--https://www.bseindia.com/publicissue.html
  • 'इश्यू टाइप' के अंतर्गत, 'इक्विटी' चुनें
  • 'इश्यू नेम' के अंतर्गत ड्रॉप-डाउन विकल्प में से कंपनी का आईपीओ चुनें
  • पैन या ऐप्लिकेशन नंबर दर्ज करें
  • अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए 'आई एम नॉट ए रोबोट' पर क्लिक करें, फिर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें

NSE पर ऐसे चेक करें

  • इस लिंक पर जाएं https://www.nseindia.com/market-data/all-upcoming-issues-ipo
  • एनएसई वेबसाइट पर 'क्लिक हेयर टू साइन अप' विकल्प को चुनें, पैन के साथ रजिस्टर करें
  • यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें
  • जो नया पेज खुलेगा उस पर आईपीओ आवंटन स्टेटस चेक करें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited