SBI Cards Dividend: एसबीआई कार्ड्स देने जा रही डिविडेंड, 17 अप्रैल तक करेगी पेमेंट

SBI Cards Dividend: एसबीआई कार्ड्स ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च तय की थी। यानी आज जिसके पास कंपनी के शेयर होंगे, उसे डिविडेंड मिलेगा। ये इंटरिम डिविडेंड है, जिसकी पेमेंट 17 अप्रैल को या उससे पहले की जाएगी।

एसबीआई कार्ड देगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • एसबीआई कार्ड्स देगी डिविडेंड
  • 17 अप्रैल तक मिलेगा पैसा
  • 2.5 रु प्रति शेयर देगी डिविडेंड
SBI Cards Dividend: एसबीआई कार्ड्स डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने अपने शेयरों पर 2.5 रु प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड 28 मार्च तय की गई थी। कंपनी 10 रु की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 25 फीसदी यानी 2.5 रु का डिविडेंड देगी। बता दें कि किसी शेयर की फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू अलग-अलग होती हैं। एसबीआई कार्ड्स के शेयर की मार्केट वैल्यू 683.60 रु है। गुरुवार को ढाई बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 6.45 रु या 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 683.60 रु पर है।
ये भी पढ़ें -

आज जिसके पास होंगे शेयर उसे मिलेगा डिविडेंड

एसबीआई कार्ड्स ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च तय की थी। यानी आज जिसके पास कंपनी के शेयर होंगे, उसे डिविडेंड मिलेगा। ये इंटरिम डिविडेंड है, जिसकी पेमेंट 17 अप्रैल को या उससे पहले की जाएगी।
End Of Feed