2000 Rupees: SBI ने जारी किए हैरान कर देने वाले आंकड़े, 2000 के नोटों का यहां हो रहा सबसे ज्यादा इस्तेमाल

Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई की शाम को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। आरबीआई ने कहा था कि 2000 रुपये (2000 Rupees Note) के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। 2000 के नोटों को बैंकों में जमा कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।

SBI के अलावा किसी दूसरे बैंक ने ऐसे आंकड़े नहीं जारी किए हैं

Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई की शाम को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। आरबीआई ने कहा था कि 2000 रुपये (2000 Rupees Note) के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। आरबीआई ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कहा था कि आम नागरिक 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोटों को बैंकों में जमा कर सकेंगे और साथ ही इसे दूसरे नोटों के साथ बदल भी सकेंगे, इसलिए इस फैसले से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आरबीआई के इस फैसले के बाद बैंकों में जिस हिसाब से 2000 रुपये के नोट जमा किए गए हैं और बदले गए हैं, आंकड़े जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

संबंधित खबरें

SBI ने सिर्फ 8 दिनों में जमा किए इतने रुपये

संबंधित खबरें

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने अभी हाल ही में बताया कि SBI ने सिर्फ 8 दिनों में 2000 के नोटों में 17 हजार करोड़ रुपये जमा किए हैं और बदले हैं। दिनेश कुमार खारा के मुताबिक देशभर में SBI की ब्रांचों में सिर्फ 8 दिन के अंदर 2000 रुपये के नोटों में 14 हजार करोड़ रुपये जमा किए गए और 3 हजार करोड़ रुपये के नोट बदले गए। भारतीय स्टेट बैंक के अलावा किसी दूसरे बैंक ने इस तरह के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। बताते चलें कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि 30 सितंबर तक 2000 रुपये के ज्यादातर नोट वापस लौट आएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed