SBI ग्राहक YONO ऐप से भी KYC कर सकते हैं अपडेट, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप

SBI KYC By YONO App: SBI ग्राहक अपने KYC को अपडेट करने के लिए बैंक ब्रांच जा सकते हैं। लेकिन अब वह YONO ऐप के जरिये भी केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।

SBI KYC By YONO App

जानिए YONO App से कैसे करें SBI KYC अपडेट (तस्वीर-SBI)

SBI KYC By YONO App: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंकों में ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के लिए KYC से जुड़े नियमों को लगातार आसान बनता जा रहा है। अगर ग्राहकों के पते में कोई बदलाव होता है तो SBI ग्राहक अपने KYC को अपडेट करने के लिए किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच में जा सकते हैं। अगर ग्राहकों द्वारा जमा की गई KYC जानकारी समान है तो वे खाते में KYC कागजात को अपडेट करने के लिए विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसे बैंक ब्रांच में खुद जमा कर सकते हैं। मेल कर सकते हैं या अपने रिजस्टर्ड ईमेल पते से भेज सकते हैं। इसके अलावे आप YONO के जरिए भी KYC अपडेट कर सकते हैं। YONO ऐप के माध्यम से केवाईसी अपडेट करने के नीचे दिए गए स्टेप्स केवल उन एसबीआई ग्राहकों के लिए हैं जहां केवाईसी या केवाईसीआर नंबर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

YONO के जरिये SBI KYC कैसे अपडेट करें?

स्टेप 1: सबसे पहले YONO ऐप में लॉग इन करें।

स्टेप 2: होम पेज के ऊपर बाईं ओर मेनू में सर्विस रिक्वेस्ट पर जाएं। (यह मेनू केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा जिनका KYC अपडेशन बाकी है।)

स्टेप 3: अपडेट KYC आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 5: भरे हुए पते को वेरिफाई करें, अगर जरुरत हो तो व्यवसाय पैरामीटर अपडेट करें, आय पैरामीटर अपडेट करें।

स्टेप 6: अगर जरुरत हो तो KYC पता डिटेल अपडेट करें। केवाईसी पता डिटेल अपडेट करने का विकल्प चुनें (हां या नहीं) अंडरटेकिंग बॉक्स पर टिक करें और अगला बटन दबाएं।

स्टेप 7: रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें।

अगर KYC डिटेल में कोई बदलाव होता है तो ग्राहकों को अपने खाते से जुड़े लेटेस्ट KYC दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए बैंक शाखा में जाते समय अपने मूल केवाईसी दस्तावेज और एक फोटो ले जाना होगा। यदि अन्य दस्तावेजों के साथ पते में कोई बदलाव होता है तो आपको केवाईसी अपडेशन के लिए एनेक्सचर सी-सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited