SBI ग्राहक YONO ऐप से भी KYC कर सकते हैं अपडेट, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप

SBI KYC By YONO App: SBI ग्राहक अपने KYC को अपडेट करने के लिए बैंक ब्रांच जा सकते हैं। लेकिन अब वह YONO ऐप के जरिये भी केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।

जानिए YONO App से कैसे करें SBI KYC अपडेट (तस्वीर-SBI)

SBI KYC By YONO App: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंकों में ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के लिए KYC से जुड़े नियमों को लगातार आसान बनता जा रहा है। अगर ग्राहकों के पते में कोई बदलाव होता है तो SBI ग्राहक अपने KYC को अपडेट करने के लिए किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच में जा सकते हैं। अगर ग्राहकों द्वारा जमा की गई KYC जानकारी समान है तो वे खाते में KYC कागजात को अपडेट करने के लिए विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसे बैंक ब्रांच में खुद जमा कर सकते हैं। मेल कर सकते हैं या अपने रिजस्टर्ड ईमेल पते से भेज सकते हैं। इसके अलावे आप YONO के जरिए भी KYC अपडेट कर सकते हैं। YONO ऐप के माध्यम से केवाईसी अपडेट करने के नीचे दिए गए स्टेप्स केवल उन एसबीआई ग्राहकों के लिए हैं जहां केवाईसी या केवाईसीआर नंबर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

YONO के जरिये SBI KYC कैसे अपडेट करें?

स्टेप 1: सबसे पहले YONO ऐप में लॉग इन करें।

End Of Feed