SBI Green Rupee Term Deposit: एसबीआई ने शुरू की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, जानिए क्या है ब्याज दर

SBI Special FD Scheme: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट स्कीम SBI Green Rupee Term Deposit (SGRTD) लॉन्च की है। जानिए इस पर कितन ब्याज मिलता है।

एसबीआई ने लॉन्च किया नया एफडी प्लान

SBI Special FD Scheme: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट स्कीम एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (SGRTD) लॉन्च की है। नई टर्म डिपॉजिट स्कीम का उद्देश्य पर्यावरण फ्रेंडली इनिशिएटिव और प्रोजेक्ट्स के सपोर्ट करने के लिए धन जुटाना है। जिससे भारत में ग्रीन फाइनेंस इकोसिस्टम के विकास को बढ़ावा मिलेगा। सरकारी बैंक एसबीआई ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह अनूठी डिपॉजिट स्कीम इंडिविजु्अल, नन इडिविजुअल और एनआरआई ग्राहकों के लिए खुली है।

संबंधित खबरें

अभी तीन अवधियों के लिए है SGRTD

संबंधित खबरें

ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (SGRTD) निवेशकों को तीन अलग-अलग अवधियों में से चुनने की सुविधा दी गई है। 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन। वर्तमान में यह स्कीम बैंक ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है और इसे जल्द ही अन्य डिजिटल चैनलों जैसे YONO और इंटरनेट बैंकिंग के जरिये उपलब्ध कराया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed