SBI का कर्ज हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ेगी EMI

SBI Hike Lending Rate: SBI ने अपने सभी तरह के बेंचमार्क रेट में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक के इस कदम से नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों पर असर होगा। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक के होम लोन, कार लोन, पर्सलन लोन सहित दूसरे सभी कर्ज महंगे हो जाएंगे।

SBI से कर्ज लेना हुआ महंगा

SBI Hike Lending Rate: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कर्ज महंगे कर दिए हैं। बैंक ने आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद SBI ने अपने सभी तरह के बेंचमार्क रेट में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक के इस कदम से नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों पर असर होगा। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक के होम लोन, कार लोन, पर्सलन लोन सहित दूसरे सभी कर्ज महंगे हो जाएंगे। जहां पुराने ग्राहकों की EMI में इजाफा होगा, वहीं नए कर्ज लेना भी महंगा हो जाएगा। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 15 फरवरी से लागू हो गई हैं।

संबंधित खबरें

ये हैं नई दरें

संबंधित खबरें

SBI की वेबसाइट के अनुसार , एसबीआई ने एमसीएलआर (MCLR) में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ज्यादातर बैंक ग्राहकों ने एमसीएलआल पर कर्ज दे रखा है। ऐसे में उन्हें तुरंत असर होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed