SBI Life Insurance Q4 results: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट 4% बढ़ा
SBI Life Insurance Q4 results: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में 4 प्रतिशत बढ़कर 811 करोड़ रुपए रहा। मार्च तिमाही में कुल आय बढ़कर 37,567 करोड़ रुपये रही।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
SBI Life Insurance Q4 results: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में 4 प्रतिशत बढ़कर 811 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 777 करोड़ रुपये रहा था। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में कुल आय बढ़कर 37,567 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2023 तिमाही में 22,805 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 25,116 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2023 तिमाही में 19,897 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 1,890 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,720 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,32,631 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 81,598 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को उसकी प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) 27 प्रतिशत बढ़कर 3.8 लाख करोड़ रुपये हो गई। (भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited