SBI Loan: SBI का कर्ज हुआ महंगा, बढ़ेगी EMI, होम लोन से लेकर इन कर्ज पर असर

SBI Loan Interest Rate: एसबीआई ने लोन महंगा कर दिया है। इसने अपनी एमसीएलआर बढ़ाई है। बैंक ने एमसीएलआर में 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।

SBI Loan Interest Rate

एसबीआई ने बढ़ाई लोन की ब्याज दरें

मुख्य बातें
  • SBI का कर्ज महंगा
  • बढ़ेगी आपकी EMI
  • होम-ऑटो लोन होंगे महंगे
SBI Loan Interest Rate: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चुनिंदा अवधियों पर अपनी सीमांत लागत-आधारित उधार दर (MCLR) में 10 आधार अंकों (0.10 फीसदी) या 10 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 15 जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी। इस बढ़ोतरी से उधारकर्ताओं के लिए ज्यादातर कंज्यूमर महंगे हो जाएंगे। इनमें ऑटो और होम लोन शामिल हैं। इससे पहले जून 2024 में बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर एमसीएलआर में 10 बीपीएस की ही बढ़ोतरी की थी।
ये भी पढ़ें -

SBI की नई ब्याज दरें

एक महीने की एमसीएलआर बेंचमार्क दर 5 आधार अंक बढ़कर 8.35% हो गई है, जबकि तीन महीने की एमसीएलआर बेंचमार्क दर 10 आधार अंक 8.40% हो गई है।
बैंक ने छह महीने, एक साल और दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर दरों में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जिससे वे क्रमशः 8.75%, 8.85% और 8.95% हो गई हैं। इसी तरह तीन साल की एमसीएलआर को 5 आधार अंक बढ़ाकर 9% कर दिया गया है।

15 जुलाई से लागू होंगी नई ब्याज दरें

अवधिमौजूदा दरेंनई दरें
ओवरनाइट8.1 फीसदी8.1 फीसदी
1 महीना8.3 फीसदी8.35 फीसदी
3 महीने8.3 फीसदी8.4 फीसदी
6 महीने8.65 फीसदी8.75 फीसदी
1 साल8.75 फीसदी8.85 फीसदी
2 साल8.85 फीसदी8.95 फीसदी
3 साल8.95 फीसदी9 फीसदी

एसबीआई ईबीएलआर

एसबीआई एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स (ईबीएलआर) 9.15%+सीआरपी+बीएसपी पर बरकरार रहेगी। सभी होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स से जुड़ी हुई हैं। एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें 8.50% से 9.65% के बीच हैं और यह CIBIL स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती हैं।

प्रोसेसिंग फीस

प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.35% प्लस लागू जीएसटी, न्यूनतम 2,000/- प्लस लागू जीएसटी और अधिकतम 10,000/- प्लस लागू जीएसटी लगेगी।

एसबीआई बेस रेट और बीपीएलआर

एसबीआई बेस रेट 15 जून, 2023 से 10.40% प्रभावी है। बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) को 15 जून, 2024 से 15.15% प्रति वर्ष के रूप में संशोधित किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited