SBI Loan: SBI का कर्ज हुआ महंगा, बढ़ेगी EMI, होम लोन से लेकर इन कर्ज पर असर

SBI Loan Interest Rate: एसबीआई ने लोन महंगा कर दिया है। इसने अपनी एमसीएलआर बढ़ाई है। बैंक ने एमसीएलआर में 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।

एसबीआई ने बढ़ाई लोन की ब्याज दरें

मुख्य बातें
  • SBI का कर्ज महंगा
  • बढ़ेगी आपकी EMI
  • होम-ऑटो लोन होंगे महंगे

SBI Loan Interest Rate: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चुनिंदा अवधियों पर अपनी सीमांत लागत-आधारित उधार दर (MCLR) में 10 आधार अंकों (0.10 फीसदी) या 10 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 15 जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी। इस बढ़ोतरी से उधारकर्ताओं के लिए ज्यादातर कंज्यूमर महंगे हो जाएंगे। इनमें ऑटो और होम लोन शामिल हैं। इससे पहले जून 2024 में बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर एमसीएलआर में 10 बीपीएस की ही बढ़ोतरी की थी।

ये भी पढ़ें -

SBI की नई ब्याज दरें

एक महीने की एमसीएलआर बेंचमार्क दर 5 आधार अंक बढ़कर 8.35% हो गई है, जबकि तीन महीने की एमसीएलआर बेंचमार्क दर 10 आधार अंक 8.40% हो गई है।

End Of Feed