SBI Dividend: SBI को हुआ Q4 में 21384 करोड़ का प्रॉफिट, NPA रेशियो में आई कमी, किया 13.7 रु के डिविडेंड का ऐलान

SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बैंक FY24 के लिए 1 रु के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 13.70 रु का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

एसबीआई डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • SBI को हुआ 21384 करोड़ का प्रॉफिट
  • NPA रेशियो घटा
  • 13.7 रु के डिविडेंड का ऐलान

SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने तिमाही फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर दिए हैं। इसके साथ ही बैंक ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में बैंक का प्रॉफिट 18.18 प्रतिशत बढ़कर 21,384.15 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एसबीआई का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 18,093.84 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई। वहीं इस दौरान बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज सालाना आधार पर 29,732 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,276 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें -

कितना देगी डिविडेंड

देश के सबसे बड़े बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बैंक FY24 के लिए 1 रु के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 13.70 रु का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए बैंक ने 22 मई को बतौर रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। यानी इस डेट तक जिसके पास शेयर होंगे, बैंक की तरफ से सिर्फ उन्हीं शेयरधारकों को डिविडेंड मिलेगा।

End Of Feed