SBI का नया Nation First Transit Card; एक ही कार्ड से मेट्रो, बस सहित पार्किंग तक के हो जाएंगे पेमेंट

SBI Nation First Transit Card: SBI के इस कार्ड से मेट्रो, बस और पार्किंग जैसे तमाम चीजें आसानी से डिजिटल टिकटिंग के लिए पेमेंट कर सकते हैं।

SBI के इस कार्ड से मेट्रो, बस और पार्किंग जैसे तमाम चीजें आसानी से डिजिटल टिकटिंग के लिए पेमेंट कर सकते हैं।

SBI Nation First Transit Card: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 'नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड' (Nation First Transit Card) लॉन्च किया है। इस कार्ड ग्राहक गजब के फायदे मिलने वाले हैं। दरअसल आप SBI के इस कार्ड से मेट्रो, बस और पार्किंग जैसे तमाम चीजें आसानी से डिजिटल टिकटिंग के लिए पेमेंट कर सकते हैं। कार्ड के लॉन्च पर SBI ने ग्राहकों के लिए बैंकिंग को और डेली होने वाली एक्टिविटी की सरल तरीके एक्सेस करने के लिए बैंक नई चीजें ला रहा है।

संबंधित खबरें

इस तकनीक पर है बेस्ड

नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड, RuPay और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) तकनीक पर बेस्ड है। यह कार्ड नेशनल विजन के साथ पेश किया गया है। इससे ट्रांसपोर्ट के अनुभव को बदलने में मदद मिलेगी।

संबंधित खबरें

कई कार्ड बैंक कर चुका है लॉन्च

संबंधित खबरें
End Of Feed