SBI Loan: SBI की छोटे कारोबारों के लिए इंस्टैंट लोन स्कीम के तहत लिमिट बढ़ाने की योजना, MSME को होगा फायदा

SBI MSME Loan Scheme: SBI एमएसएमई लोन के सरलीकरण पर जोर दे रहा है। इससे गिरवी रखने की जरूरत कम हो जाती है, और बहुत से लोग संगठित एमएसएमई लोन सिस्टम में आ सकेंगे।

SBI MSME Loan Scheme

एसबीआई इंस्टैंट लोन स्कीम

मुख्य बातें
  • SBI की नई स्कीम पेश करने की योजना
  • MSME के लिए होगी स्कीम
  • बढ़ जाएगी लोन लिमिट

SBI MSME Loan Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एमएसएमई सेक्टर को आसानी से पर्याप्त कर्ज उपलब्ध कराने के लिए इंस्टैंट लोन स्कीम के तहत कर्ज सीमा को मौजूदा पांच करोड़ रुपये से बढ़ाने की योजना बना रहा है। 'एमएसएमई सहज' ‘डिजिटल इनवॉयस’ फाइनेंसिंग स्कीम है। इसके तहत बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के 15 मिनट के अंदर लोन के लिए आवेदन करने, दस्तावेज उपलब्ध कराने और स्वीकृत ऋण (पास किए गए लोन) को जारी करने की सुविधा दी जाती है। एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा, ''हमने पिछले साल पांच करोड़ रुपये तक की लोन सीमा के लिए एक डेटा आधारित वैल्युएशन शुरू किया था। हमारी एमएसएमई शाखा में आने वाले किसी भी व्यक्ति को केवल अपना पैन और जीएसटी आंकड़ों तक पहुंच की अनुमति देनी होगी। हम 15-45 मिनट में मंजूरी दे सकते हैं।''

ये भी पढ़ें -

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे हुंडई समेत 3 IPO, SME कैटेगरी के होंगे दो इश्यू, चेक करें प्राइस बैंड-लॉट साइज

एमएसएमई सेक्टर को होगा फायदा

शेट्टी ने कहा कि बैंक एमएसएमई लोन के सरलीकरण पर जोर दे रहा है। इससे गिरवी रखने की जरूरत कम हो जाती है, और बहुत से लोग संगठित एमएसएमई लोन सिस्टम में आ सकेंगे। शेट्टी ने कहा, ''अभी भी बड़ी संख्या में एमएसएमई ग्राहक हैं, जो असंगठित क्षेत्र से लोन ले रहे हैं। हम उन्हें बैंक के दायरे में लाना चाहेंगे।''

600 शाखाएं खोलने की योजना

नेटवर्क विस्तार के सवाल पर शेट्टी ने कहा कि एसबीआई चालू वित्त वर्ष में देश भर में 600 शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है। मार्च 2024 तक एसबीआई के पास देश भर में 22,542 शाखाओं का नेटवर्क था।

शेट्टी ने कहा, ''हमारे पास शाखा विस्तार की मजबूत योजनाएं हैं... यह मुख्य रूप से उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित होगी। बहुत सी आवासीय कॉलोनियों तक हम नहीं पहुंचे हैं। हम चालू वर्ष में लगभग 600 शाखाएं खोलने की योजना बना रहे हैं।''

कितने हैं ATM

एक विशाल शाखा नेटवर्क के अलावा, एसबीआई 65,000 एटीएम और 85,000 बैंक प्रतिनिधि के जरिये अपने ग्राहकों को सेवाएं देता है। उन्होंने कहा, ''हम लगभग 50 करोड़ ग्राहकों की सेवा करते हैं और हमें यह कहते हुए गर्व है कि हम हर भारतीय और हर भारतीय परिवार के बैंकर हैं।''

शेट्टी ने कहा कि उनका प्रयास एसबीआई को न केवल शेयरधारकों के लिए, बल्कि प्रत्येक संबंधित पक्षों के लिए सर्वश्रेष्ठ और सबसे मूल्यवान बैंक में बदलने का है। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited