SBI Loan: SBI की छोटे कारोबारों के लिए इंस्टैंट लोन स्कीम के तहत लिमिट बढ़ाने की योजना, MSME को होगा फायदा

SBI MSME Loan Scheme: SBI एमएसएमई लोन के सरलीकरण पर जोर दे रहा है। इससे गिरवी रखने की जरूरत कम हो जाती है, और बहुत से लोग संगठित एमएसएमई लोन सिस्टम में आ सकेंगे।

एसबीआई इंस्टैंट लोन स्कीम

मुख्य बातें
  • SBI की नई स्कीम पेश करने की योजना
  • MSME के लिए होगी स्कीम
  • बढ़ जाएगी लोन लिमिट

SBI MSME Loan Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एमएसएमई सेक्टर को आसानी से पर्याप्त कर्ज उपलब्ध कराने के लिए इंस्टैंट लोन स्कीम के तहत कर्ज सीमा को मौजूदा पांच करोड़ रुपये से बढ़ाने की योजना बना रहा है। 'एमएसएमई सहज' ‘डिजिटल इनवॉयस’ फाइनेंसिंग स्कीम है। इसके तहत बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के 15 मिनट के अंदर लोन के लिए आवेदन करने, दस्तावेज उपलब्ध कराने और स्वीकृत ऋण (पास किए गए लोन) को जारी करने की सुविधा दी जाती है। एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा, ''हमने पिछले साल पांच करोड़ रुपये तक की लोन सीमा के लिए एक डेटा आधारित वैल्युएशन शुरू किया था। हमारी एमएसएमई शाखा में आने वाले किसी भी व्यक्ति को केवल अपना पैन और जीएसटी आंकड़ों तक पहुंच की अनुमति देनी होगी। हम 15-45 मिनट में मंजूरी दे सकते हैं।''

ये भी पढ़ें -

एमएसएमई सेक्टर को होगा फायदा

शेट्टी ने कहा कि बैंक एमएसएमई लोन के सरलीकरण पर जोर दे रहा है। इससे गिरवी रखने की जरूरत कम हो जाती है, और बहुत से लोग संगठित एमएसएमई लोन सिस्टम में आ सकेंगे। शेट्टी ने कहा, ''अभी भी बड़ी संख्या में एमएसएमई ग्राहक हैं, जो असंगठित क्षेत्र से लोन ले रहे हैं। हम उन्हें बैंक के दायरे में लाना चाहेंगे।''

End Of Feed