SBI PO Perks & Allowances: SBI PO से मिलता है बैंक की इन पोस्ट पर पहुंचने का मौका, फर्नीचर-घर से पेट्रोल तक के लिए मिलता है पैसा

SBI PO Perks & Allowances: एसबीआई में पीओ को कई तरह के बेनेफिट मिलते हैं। इनमें कई अलाउंस भी शामिल होते हैं। बैंक का पीओ कई ऊंची पोस्ट तक पहुंच सकता है।

SBI PO Perks & Allowances

एसबीआई पीओ को मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते

मुख्य बातें
  • एसबीआई पीओ को ट्रेवल और हाउस रेंट अलाउंस मिलता है
  • प्रमोशन के बाद पीओ टॉप पोस्ट तक पहुंच सकता है
  • पीओ को खुद के लिए 100% और परिवार के लिए 75% मेडिकल सहायता मिलती है

SBI PO Perks & Allowances: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) या पीओ (SBI PO) की नौकरी बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाने की इच्छा रखने वालों के लिए एक आकर्षक मौका होती है। यही कारण है कि हर साल लाखों उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन करते हैं।

वैसे तो आवेदक एक अच्छी नौकरी के लिए एसबीआई पीओ के लिए आवेदन करते हैं, मगर अकसर लोग नहीं जानते हैं कि वे इस पद से बढ़ते-बढ़ते बैंक की टॉप पोस्ट तक पहुंच सकते है। इतना ही नहीं सैलरी के अलावा भी कर्मचारियों को बहुत सारे शानदार बेनेफिट दिए जाते हैं। आगे जानिए कि आप पीओ से शुरू करके किन ऊंची पोस्ट तक पहुंच सकते हैं और इस पोस्ट पर क्या-क्या बेनेफिट मिलते हैं।

ये भी पढ़ें - हल्दीराम को खरीद सकता है TATA ! लंदन की चाय के बाद ग्रुप की होगी बड़ी डील !

क्या-क्या मिलते हैं फायदे

शानदार और आकर्षक इन-हैंड सैलरी, जो कि शुरुआत में ही करीब 42000 रु होती है, के साथ, एसबीआई पीओ को कई सुविधाएं और बेनेफिट भी मिलते हैं। इनमें कॉन्ट्रिब्यूशन पेंशन स्कीम/न्यू पेंशन स्कीम का फायदा शामिल है।

ये हैं बाकी बेनेफिट

  • खुद के लिए 100% और परिवार के लिए 75% मेडिकल सहायता
  • एलटीसी (लीव ट्रेवल कंसेशन)
  • होम ट्रेवल कंसेशन/लीव फेयर कंसेशन
  • घर/कार/पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर में छूट

मिलते हैं ढेरों अलाउंस

  • महंगाई भत्ता : मूल वेतन का 26%
  • लोकेशन के आधार पर शहर प्रतिपूरक भत्ता ( सिटी कंपेंसेटरी अलाउंस) : 3%-4%
  • पोस्टिंग की लोकेशन के आधार पर हाउस रेंट अलाउंस : 7%-9%
  • फर्नीचर अलाउंस : 1,20,000 रु
  • ऑफिशियल यात्रा के लिए कर्मचारी को एसी 2-टियर किराया दिया जाता है (ट्रेवलिंग अलाउंस)
  • पेट्रोल भत्ता : 1,100-1,250 रु
  • वहीं समाचार पत्र भत्ता, मनोरंजन भत्ता और किताबों के लिए भत्ता आदि कैडर के आधार पर मिलते हैं

इन पोस्ट तक पहुंच सकते हैं आप

  • एसिस्टेंट मैनेजर
  • डिप्टी मैनेजर
  • मैनेजर
  • चीफ मैनेजर
  • एसिस्टेंट जनरल मैनेजर
  • डिप्टी जनरल मैनेजर
  • जनरल मैनेजर
  • चीफ जनरल मैनेजर
  • मैनेजिंग डायरेक्टर
  • चेयरमैन

कैसे होते हैं प्रमोशनएसबीआई पीओ को दो साल का प्रोबेशन पूरा करना होता है। उसके बाद ऊपर बताए पदों पर प्रमोशन मिल सकता है। इस समय भी एसबीआई पीओ की भर्तियां निकली हुई हैं, जिसके लिए 27 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited