SBI PO Perks & Allowances: SBI PO से मिलता है बैंक की इन पोस्ट पर पहुंचने का मौका, फर्नीचर-घर से पेट्रोल तक के लिए मिलता है पैसा

SBI PO Perks & Allowances: एसबीआई में पीओ को कई तरह के बेनेफिट मिलते हैं। इनमें कई अलाउंस भी शामिल होते हैं। बैंक का पीओ कई ऊंची पोस्ट तक पहुंच सकता है।

एसबीआई पीओ को मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते

मुख्य बातें
  • एसबीआई पीओ को ट्रेवल और हाउस रेंट अलाउंस मिलता है
  • प्रमोशन के बाद पीओ टॉप पोस्ट तक पहुंच सकता है
  • पीओ को खुद के लिए 100% और परिवार के लिए 75% मेडिकल सहायता मिलती है

SBI PO Perks & Allowances: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) या पीओ (SBI PO) की नौकरी बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाने की इच्छा रखने वालों के लिए एक आकर्षक मौका होती है। यही कारण है कि हर साल लाखों उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन करते हैं।

संबंधित खबरें

वैसे तो आवेदक एक अच्छी नौकरी के लिए एसबीआई पीओ के लिए आवेदन करते हैं, मगर अकसर लोग नहीं जानते हैं कि वे इस पद से बढ़ते-बढ़ते बैंक की टॉप पोस्ट तक पहुंच सकते है। इतना ही नहीं सैलरी के अलावा भी कर्मचारियों को बहुत सारे शानदार बेनेफिट दिए जाते हैं। आगे जानिए कि आप पीओ से शुरू करके किन ऊंची पोस्ट तक पहुंच सकते हैं और इस पोस्ट पर क्या-क्या बेनेफिट मिलते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed