SBI की नई तैयारी, हाउसिंग प्रोजेक्ट लेने वाले बिल्डर को छत पर लगाना होगा सौर पैनल

SBI housing loan: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई योजना बनाने में लगी है। SBI ने जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का आवास ऋण स्वीकृत किया।

SBI preparing to link housing loan with installation of rooftop solar power

एसबीआई ने जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का आवास ऋण स्वीकृत किया।

SBI housing loan: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई योजना बनाने में लगी है। बैंक जिन पैसों को कई एजेंसियों जुटाती है उससे अवासीय प्रोजेक्ट के लिए दिए जाने वाले लोन में छत पर सौर ऊर्जा इकाई की स्थापना को अनिवार्य बनाने की योजना बनाई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का होम लोन

SBI ने जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का आवास ऋण स्वीकृत किया। बैंक पर विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और जर्मनी के केएफडब्ल्यू जैसी बहुपक्षीय एजेंसियों का 2.3 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा ऋण बकाया है। SBI के प्रबंध निदेशक (जोखिम, अनुपालन और तनावग्रस्त संपत्ति) अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, “यदि आवासीय परियोजना हमारे हरित कोष से वित्तपोषित है तो हम बिल्डरों के लिए छत पर सौर ऊर्जा इकाई लगाने को अनिवार्य बनाने की योजना बना रहे हैं।”

ये ऋण 10-वर्षीय या 20-वर्षीय अवधि के साथ आते हैं

तिवारी ने यहां सिडबी द्वारा आयोजित वैश्विक एसएमई सम्मेलन के अंतिम दिन संवाददाताओं से कहा, “वास्तव में, हम आगे चलकर इसे आवास ऋण आवेदकों के लिए एक एकीकृत सौदा बनाने की योजना बना रहे हैं।”ये ऋण 10-वर्षीय या 20-वर्षीय अवधि के साथ आते हैं जिससे उधार लेने वाले बैंकों के लिए विदेशी मुद्रा जोखिम पैदा होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited