SBI की नई तैयारी, हाउसिंग प्रोजेक्ट लेने वाले बिल्डर को छत पर लगाना होगा सौर पैनल

SBI housing loan: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई योजना बनाने में लगी है। SBI ने जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का आवास ऋण स्वीकृत किया।

एसबीआई ने जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का आवास ऋण स्वीकृत किया।

SBI housing loan: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई योजना बनाने में लगी है। बैंक जिन पैसों को कई एजेंसियों जुटाती है उससे अवासीय प्रोजेक्ट के लिए दिए जाने वाले लोन में छत पर सौर ऊर्जा इकाई की स्थापना को अनिवार्य बनाने की योजना बनाई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
संबंधित खबरें

जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का होम लोन

संबंधित खबरें
SBI ने जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का आवास ऋण स्वीकृत किया। बैंक पर विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और जर्मनी के केएफडब्ल्यू जैसी बहुपक्षीय एजेंसियों का 2.3 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा ऋण बकाया है। SBI के प्रबंध निदेशक (जोखिम, अनुपालन और तनावग्रस्त संपत्ति) अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, “यदि आवासीय परियोजना हमारे हरित कोष से वित्तपोषित है तो हम बिल्डरों के लिए छत पर सौर ऊर्जा इकाई लगाने को अनिवार्य बनाने की योजना बना रहे हैं।”
संबंधित खबरें
End Of Feed