SBI Q2 Results FY25: SBI का जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़कर 19782 करोड़ रुपये पर पहुंचा

State Bank of India (SBI) Q2 Results FY25: जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि के लिए अपनी आय की घोषणा की है, जिसमें इसके शुद्ध लाभ में अच्छी उछाल दर्ज की गई है। साथ ही, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक के शुद्ध एनपीए में कमी आई है। एसबीआई का जीएनपीए पिछली तिमाही के 2.21 प्रतिशत के मुकाबले 2.13 प्रतिशत रहा।​

state bank of india (sbi) q2 results fy25, state bank of india,

भारतीय स्टेट बैंक।

State Bank of India (SBI) Q2 Results FY25: भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि के लिए अपनी आय की घोषणा की है, जिसमें इसके शुद्ध लाभ में अच्छी उछाल दर्ज की गई है। साथ ही, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक के शुद्ध एनपीए में कमी आई है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष (2024-25) की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 19,782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने 16,099 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

एसबीआई ने शुक्रवार को तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई-सितंबर की अवधि में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 18,331 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 14,330 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) में यह 17,035 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.12 लाख करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में बैंक का कुल खर्च बढ़कर 99,847 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 92,752 करोड़ रुपये था।

डूबे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान 1,814 करोड़ रुपये से करीब दोगुना होकर 3,631 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) अनुपात 30 सितंबर को 2.13 प्रतिशत रहा, जबकि जून में यह 2.21 प्रतिशत था। उल्लेखनीय है कि सी. एस. शेट्टी को अगस्त में एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited