SBI Share: SBI ने जुटाया 10000 करोड़ का फंड, शेयर पहुंचेगा 1000 रु पर, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह

SBI Share Price Target: ब्रोकिंग फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने बैंक के स्टॉक पर पॉजिटिव आउटलुक पेश किया है, क्योंकि इसमें ग्रोथ की संभावना है। इनक्रेड इक्विटीज ने एसबीआई के शेयरों को 1000 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'Add' रेटिंग दी है।

SBI Share Price Target

एसबीआई के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • एसबीआई के शेयर खरीदने की सलाह
  • 1000 रु का है टार्गेट
  • बैंक ने जुटाए हैं 10000 करोड़ रु

SBI Share Price Target: भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है। बैंक ने अपने छठे इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिन पर 7.36 प्रतिशत की कूपन दर है। एसबीआई ने कहा कि इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और 18,145 करोड़ रुपये से अधिक के बॉन्ड्स के लिए आवेदन मिले। यह 5,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू साइज के मुकाबले करीब 3.6 गुना अधिक है। इस खबर से आज एसबीआई के शेयर में मजबूती दिख रही है। बैंक का शेयर BSE पर करीब पौने 1 बजे 4.65 रु या 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 853.75 रु पर है। मगर इसके जल्द ही 1000 रु पर जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें -

Ambey Laboratories: अम्बे लैबोरेटरीज की शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत, 25% पर प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट

एसबीआई में निवेश की सलाह

ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर पसंद है। ब्रोकिंग फर्म ने बैंक के स्टॉक पर पॉजिटिव आउटलुक पेश किया है, क्योंकि इसमें ग्रोथ की संभावना है। इनक्रेड इक्विटीज ने एसबीआई के शेयरों को 1000 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'Add' रेटिंग दी है। यानी इसका शेयर मौजूदा भाव से 17 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

किसलिए करेगी फंड का इस्तेमाल

एसबीआई ने बॉन्ड इश्यू से जो पैसा जुटाया है, उसका उपयोग इंफ्रास्ट्रक्चर और किफायती हाउसिंग सेगमेंट की फाइनेंसिंग के लिए लॉन्ग टर्म रिसॉर्सेज को बेहतर बनाने के लिए खर्च करने की योजना बनाई है। नए बॉन्ड इश्यू के बाद एसबीआई द्वारा जारी किए गए कुल बकाया लॉन्ग टर्म बॉन्ड 59,718 करोड़ रुपये के हो गए हैं।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited