SBI Cuts Loan Rate: SBI ने सस्ता किया लोन, घटाई MCLR, जानें किसे मिलेगा फायदा

SBI Cuts Loan Rate: SBI ने लोन सस्ता कर दिया। इसने लोन की ब्याज दर घटाई है। बैंक ने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर, 2024 तक के लोन पर लेटेस्ट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड उधार दर (MCLR) की घोषणा की है।

एसबीआई ने लोन की ब्याज दर में कटौती की

मुख्य बातें
  • SBI ने घटाई एमसीएलआर
  • घट जाएगी EMI
  • सस्ता हो जाएगा लोन

SBI Cuts Loan Rate: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने लोन सस्ता कर दिया है। इसने लोन की ब्याज दर घटाई है। बैंक ने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर, 2024 तक के लोन पर लेटेस्ट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड उधार दर (MCLR) की घोषणा की है। एसबीआई ने एक अवधि की एमसीएलआर ब्याज दर में 25 आधार अंकों (बीपीएस) यानी 0.25 फीसदी की कटौती की है। हालांकि अन्य अवधियों के लोन पर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई एमसीएलआर 15 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी है।

ये भी पढ़ें -

घट जाएगी EMI

15 अक्टूबर से लागू होने वाली नई दरों के बाद इस विशेष अवधि के लिए MCLR से जुड़े लोन लेने वालों के लिए EMI कम हो जाएगी। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एक महीने की MCLR 8.45% से घटकर 8.20% हो गई है।

End Of Feed