SBI की सर्वोत्तम स्कीम है बेहद खास, 2 साल में मिलेगा 7.9 फीसदी ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए 2 साल के लिए SBI सवोत्तम (SBI Sarvottam) नाम से नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है।

SBI Sarvottam term deposits: सीनियर सिटीजन ग्राहकों को ज्यादा मिलेगा ब्याज।

SBI Sarvottam term deposits: देश के सबसे बड़े सरकारी में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को 2 साल के लिए ‘SBI Sarvottam’ नाम की नई डिपॉजिट स्कीम लाई है। आइए जानें कि इसमें ब्याज दर क्या होगी, इसमें कौन आवेदन कर सकता है।

सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अलग से मिलेगा ब्याज

इस स्कीम के तहत बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7.40 फीसदी जबकि इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अलग से 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा यानी 7.90 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

End Of Feed