SBI Share Price Target 2024,2025: डेबिट कार्ड चार्ज बढ़ाने का PSU स्टॉक के शेयर पर क्या पड़ेगा असर? जानें कैसे रहे पिछले रिटर्न

SBI Share Price Target 2024 : बैंक की वेबसाइट के अनुसार, क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क 125 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है। युवा, गोल्ड, कॉम्बो, माई कार्ड के लिए शुल्क 175 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है।

SBI Share Price Target 2024 : भारतीय स्टेट बैंक के शेयर फोकस में हैं क्योंकि बैंक ने क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस और डेबिट कार्ड की अन्य सेगमेंट पर सालाना रखरखाव चार्ज में बदलाव किया है। नया चार्ज 1 अप्रैल से लागू होगा। एसबीआई ने सालाना रखरखाव चार्ज में 75 रुपये की बढ़ोतरी की है।

एसबीआई डेबिट कार्ड चार्ज

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क 125 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है। युवा, गोल्ड, कॉम्बो, माई कार्ड के लिए शुल्क 175 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, प्लेटिनम और प्राइड प्रीमियम बिजनेस सेगमेंट में डेबिट कार्ड शुल्क भी 75 रुपये बढ़ाकर 425 रुपये कर दिया गया है।

End Of Feed